
Best Places Near Rishikesh: इस समय देश के कई हिस्सों में खूब बारिश हो रही है। कई जगहों पर तो कुछ दिनों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का असर देखा जा सकता है।
देश के अन्य शहरों की तरह ऋषिकेश की बारिश भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में बारिश होती है, तो कई लोग ऋषिकेश के आसपास घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के आसपास में स्थित कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रिमझिम बारिश के मौसम में घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। वीकेंड में आप भी अपनों के साथ पहुंच जाएं।

रिमझिम बारिश में योग नगरी यानी ऋषिकेश के आसपास में किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चंबा ही पहुंचते हैं। चंबा, उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में नई टिहरी के पास स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।
चंबा, उत्तराखंड का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है, जहां रिमझिम बारिश में घूमना किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चंबा में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम से कई लोग वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। बारिश में चंबा की हरियाली देखते ही बनती है।
इसे भी पढ़ें: देहरादून से महज 116 किमी स्थित यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं, गर्मी में ठंड का मजा मिलेगा

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है। कनाताल अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। कनाताल, एक हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है।
रिमझिम बारिश में कनाताल की हसीन वादियों में घूमना किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। बारिश के समय कनाताल के पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं, जो खूबसूरत नजारे भी प्रस्तुत करते हैं। कनाताल में आप टिहरी लेक, न्यू टिहरी डैम, सुरकंडा देवी मंदिर और कोडिया जगंल जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

ऋषिकेश से करीब 2 घंटे की ड्राइव पर स्थित देवप्रयाग, एक खूबसूरत पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक उत्तराखंड का एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी माना जाता है। देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल जिले में पड़ता है।
देवप्रयाग को अलकनन्दा और भागीरथी नदी का संगम स्थल भी माना जाता है। इसके अलवा, देवप्रयाग पंच प्रयाग में से एक है। रिमझिम बारिश के समय अलकनन्दा और भागीरथी नदियों की खूबसूरती देखते ही बनाती है। देवप्रयाग से प्राकृतिक दृश्यों और पहाड़ों की सुंदरता को भी निहारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Dehradun से मात्र 100 किमी के अंदर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, आजकल सब जा रहे हैं यहां घूमने

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित कोटद्वार किसी भी पर्यटक के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कोटद्वार, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। कोटद्वार खोह नदी के तट पर बसा हुआ है।
बादलों से ढक ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने कोटद्वार की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। रिमझिम बारिश के दौरान कोटद्वार की खूबसूरती देखने लायक होती है। कोटद्वार में आप कण्वाश्रम, सिद्धबली मंदिर और सेंट जोसेफ चर्च जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कोटद्वार में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@.travelkingindia,bugyalvalley
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।