Chhattisgarh Hidden Places: छतीसगढ़, देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है जिसकी राजधानी रायपुर है। इस खूबसूरत राज्य का गठन साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग करके किया गया था। छत्तीसगढ़ को 'धान का कटोरा' भी कहा जाता है। छतीसगढ़ देश का एक ऐसा भी राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य से हर दिन पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस राज्य में ऐसी कई खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां कई लोग घूमने का सपना देखते रहते हैं। छत्तीसगढ़ की चर्चित जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन धमतरी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको धमतरी की खूबसूरत और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
धमतरी की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि धमतरी, छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख जिला है, जो महानदी नदी के किनारे बसा हुआ एक खूबसूरत नगर है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि धमतरी, छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 65 किमी की दूर स्थित है। धमतरी, रायपुर से सड़क और रेल मार्ग द्वारा आसानी से घूमने के लिए पहुंचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जयपुर वाले जाना चाहते हैं खूबसूरत झरनों का नजारा देखने, तो घूम आएं ये 3 जगहें
महानदी नदी के किनारे बसा हुआ धमतरी, छत्तीसगढ़ की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। इस खूबसूरत शहर को एक महत्वपूर्ण कृषि केंद्र भी माना जाता है, जहां चावल की खेती सबसे अधिक होती है।
धमतरी एक साइड उपजाऊ जमीन से घिरा हुआ है, तो दूसरी तरह घने जंगल, डैम और पहाड़ों से घिरा हुआ है। धमतरी के घने जंगलों और पहाड़ों में हमेशा ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। धमतरी की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
यह विडियो भी देखें
धमतरी में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। आइए कुछ प्रमुख जगहों के बारे में जानते हैं।
धमतरी में किसी खूबसूरत और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सीतानदी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का ही रुख करते हैं। सीतानदी वाइल्डलाइफ, वन्य जीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह सैंक्चुअरी करीब 550 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। सीतानदी सैंक्चुअरी में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Sleeping Tourism क्या है और देश में कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं आप? यहां जानें
धमतरी में सीतानदी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को एक्सप्लोर करने के बाद आप गंगरेल डैम पहुंच सकते हैं। गंगरेल डैम को पूरे राज्य में 'मिनी गोवा' के नाम से जाना जाता है। यह राज्य के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से भी एक माना जाता है। गंगरेल डैम के किनारे गर्मी से लेकर बरसात और सर्दियों के मौसम में भी लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
धमतरी में सीतानंदी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और गंगरेल डैम के अलावा, सिहावा पहाड़ियां, महानदी नदी पर निर्मित दुधावा बांध, सिहावा मंदिर और विवेकानंद सरोवर जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@chhattisgarhpedia.com,content.jdmagicbox.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।