herzindagi
delhi to srinagar trip guide know what other documents are required along with id proof

दिल्ली से श्रीनगर घूमने का प्लान बना रही हैं? जानें आईडी प्रूफ के साथ और किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

Srinagar Train Travel Tips: श्रीनगर के लिए ट्रेन की सुविधा हाल ही में शुरू हुई है। ट्रेन सुविधा शुरू होने के बाद अब लोग कम समय में कश्मीर पहुंच सकते हैं। पहले लोगों को कटरा तक ही ट्रेन की सुविधा मिलती थी, इसके बाद लोग बस या कैब लेकर आगे का सफर पूरा करते थे, जिसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता था।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 18:23 IST

Delhi to Katra train: दिल्ली से श्रीनगर जाना अब और भी आसान हो गया है। अब आप कम समय में ट्रेन के जरिए कश्मीर तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, फिलहाल दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप दिल्ली से कटरा तक ट्रेन से जाकर, वहां से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली से सीधी श्रीनगर ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल अधिकतर यात्री दिल्ली से कटरा पहुंचकर, फिर कटरा से दूसरी ट्रेन लेकर श्रीनगर तक का सफर तय कर रहे हैं। लेकिन बहुत से लोगों को इस रूट की पूरी जानकारी नहीं होती। खासकर कटरा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन में सफर के दौरान केवल टिकट होना काफी नहीं है। इस रूट पर यात्रा करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी देंगे, ताकि आपकी यात्रा आसान और बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके।

श्रीनगर तक ट्रेन से जाने वाले लोग ध्यान रखें (Train Travel Documents for Srinagar)

अगर आप कटरा पहुंचकर ऑफलाइन टिकट खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखें बिना आईडी प्रूफ के आप टिकट खरीद नहीं पाएंगे। इसलिए अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट,और वोटर ID जैसी चीजें रखें। आप इनमें से कोई भी प्रूफ दिखा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, तो आधार कार्ड में लिखे हुए नाम के अनुसार ही टिकट बुक करें। टिकट और आधार कार्ड पर लिखी हुई डिटेल्स अलग नहीं होनी चाहिए, वरना आपको परेशानी हो सकती है।

  • श्रीनगर तक जाने वाले वंदे भारत ट्रेन में एंट्री से पहले आपके सामान की जांच के साथ-साथ फिजिकल चेकिंग भी होगी। इसलिए अपने साथ ऐसा कोई भी सामान लेकर न जाएं, जिससे आपको परेशानी हो सकती है।
  • अगर आप बिना ID के साथ सफर करते हैं, तो टीटीई द्वारा जुर्माना लिया जा सकता है। इसलिए अपने साथ जरूरी प्रमाणपत्र लेकर जाएं।

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

delhi to srinagar trip guide know what other documents are required along with id proof2

कटरा से श्रीनगर की ट्रेन का किराया (Katra Srinagar Train Ticket Price)

अगर आप चेयर कार (CC) से सफर कर रहे हैं, तो टिकट प्राइस 600 से 800 रुपये के बीच होगा। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का टिकट प्राइस 1200 से 1500 रुपये के बीच होगा। फिलहाल कटरा से श्रीनगर के लिए 2 ट्रेनें चल रही हैं। यह आपको मंगलवार को छोड़कर हर दिन मिलेगी। इसलिए अगर आप यात्रा का प्लान बना रही हैं, तो दिन का ध्यान रखें। कटरा से श्रीनगर की ट्रेन शुरू होने के बाद सफर आसान हो गया है।

इसे भी पढ़ें-IRCTC की वेबसाइट पर करना चाहती हैं सबसे अच्छे टूर पैकेज का सिलेक्शन, तो इन हैक्स को करें फॉलो

delhi to srinagar trip guide know what other documents are required along with id proofSS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, IRCTC official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।