6 जून 2025 के दिन पीएम मोदी द्वारा जम्मू और कश्मीर के चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के बाद इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन की यात्रा भी शुरू हो गई है। लोग बिना किसी परेशानी के अब कटरा से श्रीनगर का सफर कम समय में पूरा कर सकते हैं। इस रूट की सबसे अच्ची बात यह है कि जब ट्रेन जमीन से इतनी ऊंचाई पर दौड़ेगी, तो यहां का नजारा देखने वाला होगा। वंदे भारत ट्रेन के शीशे चमकदार और लंबे-चौड़े होते हैं, इसलिए यहां से नजारा देखने में आपको परेशानी नहीं होने वाली। आप इस नजारे को कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं और तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं। अगर आप इस रूट पर सफर का प्लान बना रहे हैं और टिकट प्राइस पता कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन के टिकट का प्राइस क्या है, इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर की ट्रेन का समय (Katra to Srinagar Train)
- अगर समय रहते आपने टिकट बुकिंग नहीं की, तो कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, कटरा से श्रीनगर की ट्रेन शुरू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इससे यात्रा का प्लान बना रहे हैं। इसके साथ, ही अभी इस रूट पर ज्यादा ट्रेनें नहीं चलाई जा रही हैं, इसलिए आप किसी भी समय पर टिकट बुकिंग नहीं कर सकते।
- कटरा से श्रीनगर के लिए एक ट्रेन सुबह 8:10 बजे चलाई जा रही है, जो सुबह 11:8 बजे आपको श्रीनगर पहुंचा देगी।
- वहीं कटरा से श्रीनगर के लिए दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे चल रही है, जो शाम को 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
- मात्र 3 घंटे में आप कटरा से आराम से श्रीनगर पहुंच जाएंगे।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक टिकट प्राइस (Katra Srinagar Ticket Price)
- वंदे भारत ट्रेन में CC और EC कोच में सफर करने का मौका मिलेगा।
- CC कोच में टिकट प्राइस 715 रुपये है।
- EC कोच का टिकट प्राइस 1320 रुपये है।
- टिकट प्राइस भी ज्यादा नहीं है, इसलिए आप आसानी से यात्रा कर लेंगे।
- EC और CC दोनों ही कोच एसी वाले हैं, इसलिए आप किसी में भी यात्रा कर सकते हैं।
- बस EC कोच की सीटें और सुविधाएं ज्यादा प्रीमियम है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों