
दिल्ली अपने शानदार ऐतिहासिक स्मारकों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इन स्मारकों की असली खूबसूरती सिर्फ उनकी ऊंचाई या भव्यता में नहीं, बल्कि उन पर उकेरी गई बारीक कला, नक्काशी और सदियों पुरानी शिल्पकला भी शामिल है। वीकेंड पर जिस स्मारकों की खूबसूरती देखने आप घूमने निकलते हैं, वहीं अगर आपकी शादी की शहनाई बजे, तो यह अहसास कैसा होगा? कुछ ऐसी ही खबर ने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इस बात से आप झुटला नहीं सकते कि जब आपकी बारात किसी ऐतिहासिक स्मारक के बड़े दरवाजे से अंदर प्रवेश करेगी, तो ऐसा लगेगा जैसे सदियों पुरानी इमारतें भी आपकी खुशी में शामिल हो गई हैं। अब आपके इसी सपने को सच करने का फैसला लगता है, जल्द ही होने वाला है। दिल्ली सरकार एक ऐसी योजना पर काम रही है, जिसमें लगभग 80 पुराने और संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों को शादी, पार्टियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए खोले जाने के बारे में विचार हो रहा है।
अभी इस योजना पर विचार किया जा रहा है, सरकार इसे पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत आगे बढ़ाना चाहती है। उनका मानना है कि ऐसा करने से लोग अपने देश की धरोहर से जुड़े रहेंगे और उनके करीब आएंगे। इसके साथ ही उन स्मारकों का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। इतना ही नहीं जो भी कार्यक्रम करवाएगा, उसे GST में छूट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। हालांकि, अभी इस पर कोई फाइनल फैसला नहीं आया है, लेकिन उनकी इस योजना पर इतिहासकार और विरासत संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Pre-Wedding Shoot Spots: प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 3 डेस्टिनेशन, हर पल बनेगा यादगार
इतिहासकार और विरासत संरक्षण से जुड़े लोगों का मानना है कि दिल्ली अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए जानी जाती है। यह देश की सबसे खास धरोहर हैं। ऐसे में अगर इन जगहों पर शादी या बड़े इवेंट होंगे, तो इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है। इमारत के साथ- साथ अधिक भीड़ की वजह से सफाई, शोर और गंदगी की शिकायत अधिक होगी। इन स्मारकों को उनकी शांति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर यहां इस तरह के इंवेंट होंगे, तो यह अपनी असलियत और शांति भरा माहौल खो सकता है।

ये भी पढ़ें: लोनावला में प्री-वेडिंग शूट के लिए अच्छी लोकेशन देखें यहां, हर तस्वीर लगेगी खूबसूरत
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।