herzindagi
image

Jaipur Monument Ticket Price Hike: अब जयपुर घूमना हुआ महंगा, आमेर से हवा महल तक; इन ऐतिहासिक स्मारकों के डबल हुए टिकट रेट

जयपुर की ग‍िनती भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में होती है। यहां घूमने के लि‍ए आपको एक से एक शानदार जगहें मि‍ल जाएंगी। हालांक‍ि अब जयपुर घूमना महंगा हो गया है। नए साल से ऐत‍िहास‍िक इमारतों के ट‍िकट रेट बढ़ा द‍िए गए हैं। यहां हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2026-01-05, 16:07 IST

जब भी भारत में अगर खूबसूरत शहरों और राज्‍यों की बात होती है तो जयपुर और राजस्‍थान का नाम सबसे पहले ल‍िया जाता है। यहां घूमने का भी अपना एक अलग ही मजा है। यहां सालों साल पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। यहां आपको घूमने के ल‍िए एक से एक शानदार जगहें म‍िल जाएंगी। जयपुर में न केवल ऐत‍िहास‍िक इमारतें देखने लायक होती हैं बल्‍क‍ि यहां का खानपान भी पूरी दुन‍िया में फेमस है।

हालांक‍ि, अब आपके ल‍िए जयपुर घूमना महंगा हो सकता है। दरअसल, नए साल से जयपुर के कई फेमस ऐतिहासिक स्मारकों के टिकट रेट बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में अब आपको कुछ खास इमारतों में घूमने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे। आज हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

amer fort

आमेर किला घूमना हुआ सबसे ज्यादा महंगा

जयपुर के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट आमेर किले में अब पर्यटकों को एंट्री के लिए 200 रुपये देने होंगे। पहले यही टिकट 100 रुपये का था। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये कर दी गई है। सिर्फ आमेर ही नहीं, बल्कि जयपुर के कई और पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स भी महंगे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- World Book Fair 2026: क‍िताबें पढ़ना पसंद है? दिल्ली में यहां लगने जा रहा पुस्तक मेला, जानें तारीख से लेकर टिकट तक की पूरी डिटेल

इन जगहों के ट‍िकट भी हुए महंगे

हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम और नाहरगढ़ किला देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 100 रुपये का टिकट लेना होगा। पहले यहां एंट्री ट‍िकट 50 रुपये में मिल जाती थी। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए इन जगहों का टिकट अब 600 रुपये हो गया है।

nahargarh fort

स्टूडेंट्स को भी देना होगा ज्यादा पैसा

टिकट प्राइस हाइक का असर स्टूडेंट्स पर भी पड़ा है। आमेर किले में जहां पहले स्टूडेंट सिर्फ 22 रुपये में ट‍िकट खरीद सकते थे, वहीं अब उन्हें 50 रुपये देने होंगे। पुरातत्व और संग्रहालय विभाग का कहना है कि करीब 10 साल बाद टिकट की कीमतों में इजाफा क‍िया गया है। स्मारकों के रखरखाव, सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी से लेकर मुंबई तक, ये हैं भारत के 5 शानदार डेस्टिनेशंस, डिफरेंट होता है सुबह और शाम का नजारा

तो अगर आप भी जयपुर घूमने का प्‍लान बना रही हैं तो यहां जाने से पहले स्मारकों के नए टिकट रेट पहले ही चेक कर लें। इससे घूमते समय आपका बजट नहीं बिगड़ेगा और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Ai generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।