herzindagi
lonavala pre wedding shoot locations

लोनावला में प्री-वेडिंग शूट के लिए अच्छी लोकेशन देखें यहां, हर तस्वीर लगेगी खूबसूरत

प्री-वेडिंग शूट केवल फोटो या वीडियो के लिए नहीं होता, बल्कि यह दो लोगों की बॉन्डिंग को और मजबूत करने का मौका भी देता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 15:04 IST

प्री-वेडिंग शूट का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि लगभग हर कपल अब प्री-वेडिंग शूट प्लान करने लगा है। कभी सिर्फ फिल्मों में दिखने वाला यह कॉन्सेप्ट अब आम लोगों के बीच भी ट्रेंड कर रहा है। प्री-वेडिंग शूट के बाद कपल्स इसकी तस्वीरें जगह-जगह पोस्ट करते हैं। यह उनके लिए एक यादगार लम्हा होता है, जिसे वह हमेशा अपने साथ रखना चाहते हैं। अपने पार्टनर को और अच्छे से समझने और शादी की तैयारियों के बीच एक रिलैक्स और रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए भी लोग प्री-वेडिंग शूट प्लान करते हैं। अगर आप भी प्री-वेडिंग शूट करना चाहती हैं और लोनावला में अच्छी जगहें ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लोनावला की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

लोनावला में प्री-वेडिंग शूट कहां कर सकते हैं?

  • टाईगर पॉइंट - लोनावला की हरी घाटियों और पहाड़ों का नजारा चाहती हैं तो आप टाइगर पॉइंट जा सकती हैं।
  • यहां आप रेन ड्रॉप्स के बीच रोमांटिक शॉट्स या सूरज की रोशनी पेड़ों के बीच से गुजरती हुए नजारों में फोटो अच्छी आएगी।
  • लोकेशन- अम्बे घाट रोड पर यह स्थित है, लोनावला से लगभग 12 किमी का सफर करना होगा।
  • कैसे पहुंचे- कैब से आप यहां आ सकती हैं। यहां 20 से 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

lonavala pre wedding shoot locations

भुशी डैम (Bhushi Dam)

  • प्री-वेडिंग शूट के लिए भुशी डैम भी बेस्ट है। यहां पानी और पत्थरों के किनारे फोटो ली जा सकती है।
  • नेचुरल और कैंडिड फोटोशूट के लिए कपल्स यहां आते हैं।
  • यह लोनावला रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर है, आप आसानी से पहुंच जाएंगी।

राजमाची पॉइंट (Rajmachi Point)

  • अगर पुराने किलों, हरियाली और गहरी घाटियों का नजारों में फोटो करवानी है, तो यह जगह बेस्ट है। बादलों से घिरी यहां की जगहें फोटो में अच्छी आती हैं।
  • यहां ड्रोन शॉट्स, रोमांटिक क्लोज-अप्स और लंबे लहंगे में हवा के साथ फ्लोइंग शॉट्स भी लिया जा सकता है।
  • लोकेशन- लोनावला बस स्टैंड से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर यह जगह स्थित है।

lonavala pre wedding shoot locations 1

पवना लेक

  • अगर आप लेक का नजारा, पहाड़ों का रिफ्लेक्शन और शांत माहौल के लिए यहां जाने का प्लान कर सकती हैं। यहां सनसेट के टाइम रोमांटिक फोटो करवा सकती हैं।
  • लोकेशन- लोनावला से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • यहां आप कैब या बाइक से करीब 40 मिनट में पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- मुंबई और पुणे से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो IRCTC के इन पैकेज के जरिए जाएं

lonavala pre wedding shoot locationsSD

लोनावला लेक

शांत झील और आसपास की हरियाली वाले बैकग्राउंड के लिए आप यहां जा सकती हैं। कैंडिड लव मोमेंट्स, बेंच पर बैठी फोटो या झील किनारे वॉकिंग शॉट्स के लिए यहां जाना अच्छा हो सकता है।
यह शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से भी एक है।

इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ इस तरह प्लान करें मुंबई से ट्रिप, मात्र 10 हजार रुपये आएगा खर्च

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।