भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया भर में बेहद मशहूर है। हर रोज लाखों सैलानी रेल से यात्रा करके एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। इसलिए भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। लेकिन एक समय था जब भारत में भी अन्य देशों की तरह रेल नेटवर्क नहीं था। आज भी ऐसे कई देश है जहां रेलवे नेटवर्क नहीं है। यूरोप से लेकर अफ्रीका और खाड़ी देशों से लेकर भारत के पड़ोसी देश में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज भी किस देश में रेवले नेटवर्क नहीं है तो आपको इस लेख को ज़रूरत पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 1 किलोमीटर भी रेलवे नेटवर्क नहीं है। आइए इस देशों के बारे में जानते हैं।
कुवैत
फिल्म 'एयरलिफ्ट' की कहानी में आपने एक नहीं बल्कि हजारों बार कुवैत का नाम सुना होगा। यह वो देश है जहां पर तेल का भंडार मौजूद है। कुवैत दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है। लेकिन तेल और अमीर देश होने के बाद यहां रेलवे नेटवर्क नहीं है। कहा जाता है कि वर्तमान में यहां कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई लेकिन अब भी इसपर काम शुरू नहीं हुआ है। आपको बता दें कि कुवैत खाड़ी देशों से एक है।
इसे भी पढ़ें:रुड़की है बेहद खूबसूरत, दिल्ली से तक़रीबन 211 किमी है दूर
साइप्रस
मिडिल ईस्ट/मध्य पूर्व में मौजूद साइप्रस एक संपन्न देश है। लेकिन वर्तमान समय में यहां कोई भी रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि, ये कहा जाता है लगभग 1950 के आसपास इस देश में ट्रेन चलती थी, जो लगभग 77 मिल की सफ़र तय करती है और लगभग दर्जन से भी अधिक स्टेशन से गुज़रती थी। लेकिन कुछ समय पर किसी वित्तीय कारण की वजह से यह ट्रेन बंद हो गई। इसके बाद यहां कोई भी ट्रेन नहीं चली।(टॉय ट्रेन से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स)
गिनी-बिसाऊ
पश्चिम अफ्रीका में शामिल गिनी-बिसाऊ उन चुनिंदा ऐसा देशों से एक है जहां कभी भी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है। यहां के लोग सड़क के माध्यम से ही देश के एक छोर से दूसरी छोर तक जाते हैं। हालांकि, इस देश के बारे में कहा जाता है कि लगभग 1998 में पुर्तगाल के साथ एक समझौता हुआ था जिसके तहत रेलवे नेटवर्क का काम होना था लेकिन अभी भी इस कार्य की शुरुआत नहीं हुई है।(रेलवे से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स)
भूटान
एशिया के सबसे छोटे देश में से एक और भारत का पड़ोसी होने के बाद भी यहां कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि, कई बार यह सुना गया है कि भूटान के दक्षिणी हिस्से को भारतीय नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। ऐसे में भूटान में रेल तो होगा लेकिन वो भारतीय ट्रेन हो सकती है। इसी तरह भारतीय रेल को नेपाल के तोरीबारी को पश्चिम बंगाल के हाशिमारा से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:जानिए दुनिया में सबसे बड़े पार्क कहां हैं स्थित
इन देशों में भी नहीं रेलवे नेटवर्क
कुवैत, साइप्रस, गिनी-बिसाऊ और भूटान के अलावा ऐसे और भी कई देश जहां आज भी रेलवे नेटवर्क नहीं है। रवांडा, सोलोमन, सोमालिया, माल्टा, सैन मैरिनो और वनुआटू आदि कई देश हैं जहां आज भी रेलवे नेटवर्क नहीं है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@pxhere.com)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों