कोविड-19 महामारी से बचने के लिए बना कोरोना देवी का मंदिर, लोग बोले देवी करेंगी रक्षा

कोरोना महामारी से बचने के लिए दक्षिण भारत में बना कोरोना देवी का मंदिर। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये देवी करेंगी महामारी से रक्षा।

corona devi temple in tamil nadu
corona devi temple in tamil nadu

कोविड-19 महामारी आने से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि जिंदगी एकदम से बदल जाएगी। इस महामारी में अब तक लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस महामारी के चलते आज लगभग हर किसी की रहन-सहन में बदलाव ही नहीं बल्कि, पूजा-पाठ में भी विश्वाश बढ़ गई हैं। लोग आजकल जब भी पूजा-पाठ के लिए जाते हैं, तो ये दुआ में ज़रूर मंगाते हैं कि 'ये प्रभु, हे मां, इस महामारी से जल्दी ही इस घर और देश को मुक्त करें'।

ऐसे में इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए देश भर में जगह-जगह कई देवी और देवता के मंदिर के निर्माण भी हो रहे हैं । इसी क्रम में कोरोना से राहत दिलाने के लिए दक्षिण भारत राज्य तमिलनाडु में 'कोरोना देवी मंदिर' का निर्माण किया गया है। चलिए इस लेख में मंदिर और इसके पीछे की कहानी जानते हैं।

कोयंबटूर में है मंदिर

corona devi temple in coimbatore tamil nadu inside

कोरोना से हो रही लगातार मौत पर इस वक्त हर राज्य बेहद ही गंभीर है। ऐसे में कुछ लोग इस महामारी को दूर करने के लिए दिन-रात पूजा पाठ में भी लगे हुए हैं। कोरोना से रक्षा के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के कमाचीपुरी में 'कोरोना देवी' का मंदिर का निर्माण किया गया है। महामारी से बचने के लिए कई लोग यहां हर रोज पूजा पाठ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि लगभग दो फीट काले पत्थर की मूर्ति बनाकर इस मंदिर में देवी की स्थापित की गई हैं।

इसे भी पढ़ें:Travel Tips: विदेश में नहीं बल्कि भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप

48 दिनों तक पूजा-पाठ

corona devi temple in coimbatore tamil nadu inside

जी हां, कोरोना के बढ़ते मामले और हो रही मौतों को देखते हुए इस मंदिर के पुजारियों का कहना है कि 'इस मंदिर में देवी कोरोना की पूजा पाठ लगभग 48 दिनों तक चलेगी। इन 48 दिनों में हवन होने के साथ-साथ सुबह-शाम देवी की आरती भी होगी'। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पूजा-पाठ करने से देवी प्रसन्न होगी और इस महामारी से जल्द ही मुक्ति दिला देंगी।(Sputnik V वैक्सीन के साथ करें रूस की यात्रा)

प्लेग के टाइम भी हुआ था मंदिर का निर्माण

corona devi temple in coimbatore inside

शायद आपको मालूम हो! अगर नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1900 के दशक में प्लेग बीमारी ने भी महामारी का रूप धारण कर चुकी थी। इस दौरान भी जगह-जगह मूर्ति की स्थापना हुई थी। उस वक्त तमिलनाडु में भी प्लेग से बचने के लिए मरिय्यमन मंदिर का निर्माण किया गया था। इस मंदिर में उस समय हर रोज हजारों लोग पूजा-पाठ करने जाते थे ताकि प्लेग महामारी से बचा जा सके।(वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन)

इसे भी पढ़ें:इन देशों ने भारत को कुछ समय के लिए कर दिया है बैन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह!

केरल में भी हुई थी मूर्ति की स्थापना

corona devi temple in tamil nadu inside

जी हां, एक खबर के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामले और मौतों को लेकर ऐसी ही मूर्ति की स्थापना केरल राज्य में पिछले साल हुई थी। केरल के कोल्लम स्थित कडक्कल मूर्ति की स्थापना हुई थी, जहां कोरोना महामारी से बचने के लिए हजारों लोग पूजा-पाठ करते थे। हालांकि, कोयंबटूर में बने मंदिर में अधिक लोगों को अंदर पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Crecit: (@s.yimg.com,www.deccanherald.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP