रोज-रोज ऑफिस और घर के काम से परेशान होकर अक्सर लोग कहीं घूमने का प्लान करते हैं। शहर की भागदौड़ से दूर किसी रोमांचक सफर की तलाश करने वाले लोगों के लिए हम कुछ खास ट्रिप प्लान लेकर आए हैं। बेंगलुरु की ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां ना केवल आप सुंदर नजारा देख पाएंगे, बल्कि एडवेंचर लवर के लिए तो यह जन्नत के समान है। रोमांचकारी अनुभव करने के लिए आप यहां वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं।
बेंगलुरु में ट्रैकिंग के लिए अच्छी जगह (Trekking Places In Bangalore)
लाइफ बोरिंग लग रही है, तो दोस्तों या पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचर करने जाइए। ये एक ट्रिप आपके महीने भर की थकान को दूर कर देगी। घने जंगलों, खड़ी ढलानों, पत्थरों और चट्टानी इलाकों से गुजरने वाली ये जगह, बैंगलोर में ट्रैकिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है।
बेंगलुरु में आपको एक नहीं बल्कि कई ट्रैकिंग ट्रेल्स मिल जाएंगे। आप अगर पास में ही कहीं ट्रेकिंग के लिए जाना चाहते हैं, तो सावनदुर्ग हिल एक बेहतरीन ट्रेकिंग स्थान है, यहबेंगलुरु से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके अलावा आप ट्रेकिंग के लिए रामनगर, स्कंदगिरी और मकालिदुर्ग, नंदी हिल ट्रैक पर भी जा सकते।
बेंगलुरु ट्रेकिंग प्लेस
- अंतरगंगे
- कोदाचद्री
- कुद्रेमुख
- कुंती बेट्टा
बेंगलुरु में राफ्टिंग के लिए अच्छी जगह (fun activities In Bangalore)
आज से पहले अगर आपने राफ्टिंग का मजा नहीं लिया है, तो एक बार आपको यहां जरूर जाना चाहिए। शहर के चारों ओर कई फेमस जगहें हैं, जहां आप आप इसका अनुभव लेने जा सकते हैं। रिवर राफ्टिंग आपके अंदर के साहस को जगा देंगी।
- बेंगलुरु में राफ्टिंग प्लेस
- काबिनी नदी- रिवर राफ्टिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है। यहां आपबेंगलुरु शहर से चार घंटे की ड्राइव से पहुंच सकते हैं।
बेंगलुरु में जिप लाइनिंग के लिए अच्छी जगह (Zip Lining in Bangalore)
जिप लाइनिंग करने का मजा तो आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे। सबसे लोकप्रिय साहसिक खेलों में से एक इसे माना जाता है। यह एडवेंचर आप नंदी हिल्स पर कर सकते हैं। यहां आप कैंपिंग के साथ ट्रेकिंग का भी मजा उठा सकते हैं।
- पैरासेलिंग (Parasailing in Bangalore) - बेंगलुरुजिले के येलहंका पोस्ट (Yelahanka ) में आप पैरासेलिंग कर सकते हैं। इसकी शुरुआत प्रति व्यक्ति 600 रुपए से होती है।
- हॉट एयर बलून (Hot Air Balloon in Bangalore)- बेंगलुरु के येलहंका पोस्ट में हॉट एयर बैलून की राइड ले सकते हैं। इसके लिए आपको 2000 के करीब फीस देनी होगी।
- क्वाड मोटर बाइकिंग (Quad Biking in Bangalore)-बेंगलुरु के कनकपुरा रोड पर आप क्वाड मोटर बाइक पर सवारी कर सकते हैं। इसके लिए 1200 रुपए प्रति व्यक्ति फीस है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों