makar masik rashifal december 2025 capricorn monthly horoscope you may experience emotional distance from your partner

Makar Rashifal November 2025: दिसंबर में जीवनसाथी की तरफ से भावनात्मक दूरी हो सकती है महसूस, मकर राशि की महिलाओं के करियर में भी नजर आएगा दबाव

गुरु का गोचर इस समय निवेश को लेकर अनिश्चितता बढ़ा सकता है, जबकि मंगल और सूर्य अचानक आर्थिक दबाव खड़े करेंगे। 7 से 20 दिसंबर के बीच घर, वाहन, माता-पिता या पुराने कर्ज से जुड़ा बड़ा खर्च सामने आ सकता है, इसलिए नई निवेश योजनाओं को टालना ही बेहतर रहेगा।
astrozindagi
Updated:- 2025-12-01, 17:24 IST

Capricorn Monthly Horoscope: मकर राशि की महिलाओं के लिए दिसंबर 2025 एक ऐसा समय है जब उन्हें अपने ही बनाए नियमों से थोड़ा अलग चलना पड़ सकता है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन में गोचर, 7 दिसंबर को मंगल का धनु में प्रवेश, और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में आना, इन तीन ग्रह चालों के कारण आप चाहकर भी चीज़ों को अपनी योजना के अनुसार नहीं चला पाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

मकर राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Capricorn Monthly Love Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर सावधान रहेंगी, लेकिन उन्हें खुलकर व्यक्त नहीं कर पाएंगी। 5 दिसंबर के बाद गुरु का गोचर मन में पुराने अनुभवों को दोबारा ताज़ा कर सकता है, जिससे पार्टनर पर भरोसे की कमी महसूस होगी। विवाहित महिलाओं को जीवनसाथी की ओर से भावनात्मक दूरी और व्यवहारिक रूख से परेशानी हो सकती है। अविवाहित महिलाओं को इस महीने कोई प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन हिचकिचाहट के कारण वे सामने से बात नहीं रख पाएंगी।

  • उपाय: शुक्रवार को सफेद चावल और इत्र देवी मंदिर में चढ़ाएं।

मकर राशि का मासिक करियर राशिफल (Capricorn Monthly Career Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं इस महीने कार्यक्षेत्र में एक साथ कई मोर्चों पर काम करेंगी, जिससे मानसिक थकान महसूस होगी। 5 दिसंबर को गुरु का गोचर कार्यशैली में असमंजस ला सकता है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इंटरव्यू में बार-बार वही प्रश्न परेशान कर सकते हैं। कार्यरत महिलाओं के लिए 7 दिसंबर के बाद सहकर्मियों से सहयोग की कमी झेलनी पड़ सकती है। बिज़नेस में किसी पुराने ग्राहक के साथ विवाद या भुगतान में देरी संभव है। 16 दिसंबर के बाद कार्यालयीय राजनीति से दूर रहना बेहतर रहेगा।

More For You
  • उपाय: मंगलवार को गुड़ और लोहे की कील बहते जल में प्रवाहित करें।

makar masik rashifal december 2025 capricorn monthly horoscope you may experience emotional distance from your partners

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

मकर राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Capricorn Monthly Money Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं दिसंबर में अपनी पूंजी को लेकर थोड़ी असुरक्षित महसूस कर सकती हैं। गुरु का गोचर निवेश को लेकर संशय पैदा करेगा और मंगल-सूर्य के कारण अचानक खर्च सामने आ सकते हैं। 7 से 20 दिसंबर के बीच वाहन, घर या माता-पिता से जुड़ा कोई बड़ा खर्चा आ सकता है। कोई पुराना कर्ज या उधार चुकाने का दबाव भी इस समय बढ़ सकता है। बचत योजना इस समय बहुत काम आएगी, लेकिन नया निवेश फिलहाल टालना ही समझदारी होगी।

मकर राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Capricorn Monthly Health Horoscope)

मकर राशि की महिलाएं दिसंबर में घुटनों, हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी दिक्कतों को लेकर परेशान रह सकती हैं। ठंड के मौसम में गठिया, हड्डियों में अकड़न या चाल में भारीपन जैसे लक्षण बढ़ सकते हैं। 7 से 16 दिसंबर के बीच देर तक बैठने या सीढ़ियाँ चढ़ने से सूजन की समस्या हो सकती है। कैल्शियम युक्त आहार, तिल, गुड़ और गरम दूध मदद करेगा। व्यायाम में सीढ़ी चढ़ना, नियमित लेग स्ट्रेच और कम से कम सप्ताह में तीन दिन कैल्शियम सपोर्टेड वर्कआउट फायदेमंद रहेगा।

  • उपाय: रोज़ सुबह एक मुट्ठी भुने चने और तिल गुड़ के साथ खाएं।

इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;