Ashram And Dharamshala In Ujjain: मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन भारत के सबसे पवित्र शहरों से एक माना जाता है। यह शहर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है। इस शहर का नाम महाभारत में भी मिलता है।
उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने हर दिन भारी संख्या श्रद्धालु पहुंचते हैं। शिप्रा नदी के किनारे स्थित उज्जैन एक ऐसा भी शहर है, जहां प्रयागराज की तरह हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन होता है।
उज्जैन में जब शिव भक्त महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने आते हैं, तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उज्जैन में रात को स्टे करने के लिए सस्ते और अच्छे होटल्स न मिलना भी भक्तों के लिए एक परेशानी की बात होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको उज्जैन में स्थित कुछ बेस्ट और सस्ते आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं और उज्जैन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उज्जैन में स्थित किसी चर्चित और पुराने धर्मशाला में ठहरने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले श्री जाट धर्मशाला का ही नाम लेते हैं। यह धर्मशाला, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से बहुत पास में है, इसलिए यहां स्टे करते हैं, तो आसानी से भगवान शिव का दर्शन कर सकते हैं।
श्री जाट धर्मशाला सस्ते रूम और बेड के लिए भी जाना जाता है। यहां 2 बेड नॉन एसी रूम करीब 336 रुपये में मिल जाते हैं। इसके अलावा, 10 लोगों के लिए एक साथ नॉन एसी कमरे भी मिल जाते हैं, जिसका किराया करीब 896 रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, 50 और 1000 लोगों के ग्रुप के लोगों के लिए कमरे आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको बाहर जाना होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Ujjain Travel: वीकेंड में उज्जैन के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
अगर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के आसपास किसी शानदार धर्मशाला में स्टे करना चाहते हैं और आपका बजट 1000-3000 रुपये के बीच में हैं, तो आप महाकाल धर्मशाला में स्टे कर सकते हैं। महाकाल धर्मशाला के सभी कमरे साफ-सुथरे और बड़े होते हैं।
महाकाल धर्मशाला, अपनी कई बेहतरीन और शानदार सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। इस धर्मशाला में एसी रूम से लेकर, डीलक्स, सुपर डीलक्स, फैमली रूम और लक्ज़री रूम 3 हजार के आसपास में आसानी से मिल जाते हैं। इस धर्मशाला में ब्रेकफास्ट की सुविधा से लेकर वाई-फाई, पार्किंग और स्विमिंग पुल की भी सुविधा मिल जाती है। रूम बुक करने के लिए आप महाकाल धर्मशाला द्वारा जारी 7719818014 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
उज्जैन के नवग्रह मंदिर के पास में स्थित श्री स्वामीनारायण शहर का एक पुराना और बेहतरीन आश्रम माना जाता है। यहां आश्रम अपने शांत वातावरण के लिए खूब जाना जाता है। स्वामीनारायण आश्रम गर्म पानी की सुविधा से लेकर पार्किंग, वाई-फाई और खाने-पीने की सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है।
श्री स्वामीनारायण आश्रम में 4 बेड नॉन एसी (परिवार के लिए) करीब 2 हजार में मिल जाते हैं। अगर आप 4 बेड एसी रूम के साथ-साथ ब्रेकफास्ट चाहते हैं, तो किराया करीब 2500 रुपये हो सकते हैं। इसके अलावा, यहां कम्युनिटी के हिसाब से भी हॉल बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां चेक इन टाइम सुबह 10 बजे और चेक आउट टाइम अगले दिन 10 बजे है।
इसे भी पढ़ें: उज्जैन की कर रहे हैं यात्रा तो इन फेमस मंदिरों के जरूर करें दर्शन
उज्जैन में नरसिंह घाट के पास में स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश, शहर एक पुराना और शानदार आश्रम माना जाता है। यह आश्रम साफ-सुथरे और बड़े-बड़े कमरों के लिए जाना जाता है, जहां आप चैन से आराम कर सकते हैं और शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश आश्रम में 2 बेड एसी कमरे सिर्फ 1232 रुपये में मिल जाते हैं। 2 बेड नॉन एसी रूम बुक करना चाहते हैं, तो करीब 1008 रुपये मिल जाते हैं। इसके अलावा, अगर आप ग्रुप में जाते हैं, तो यहां आप 4 बेड एसी रूम और 4 बेड नॉन एसी रूम भी बुक कर सकते हैं। यहां खाना-पीने से लेकर वाई-फाई और गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@yatradham.org/yatradham-destinations,scontent.fdel
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।