herzindagi
image

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के आसपास में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते धर्मशाला और आश्रम

Maha Kumbh Prayagraj: अगर आप भी महाकुंभ के लिए जा रहे हैं, तो प्रयागराज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित इन आश्रम और धर्मशाला में स्टे कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 18:26 IST

Ashram And Dharamshala Near Prayagraj And Subedarganj Railway station: महाकुंभ में गंगा स्नान करना लगभग हर कोई चाहता है। इसलिए हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में तीन शाही स्नान हो चुके हैं। आगामी 3 फरवरी वसंत पंचमी को चौथा शाही स्नान है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस दिन भी लाखों भक्त गंगा नदी में डुबकी लगाने पहुंचने वाले हैं।

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कहा जा रहा है कि कई तरह की परेशानी हो रही है। कई परेशानियों में एक परेशानी यह है कि लोगों को स्टे करने में दिक्कत हो रही है। प्रयागराज में स्टे करने के लिए कई लोग सस्ते आश्रम और धर्मशाला की तलाश करते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के आसपास में स्थित कुछ अच्छे और सस्ते धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप महाकुंभ की यात्रा में स्टे कर सकते हैं।

नारायण आश्रम (Narayan Ashram)

Narayan Ashram

अगर आप भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज रहे हैं और घाट के आसपास में स्टे नहीं करना चाहते हैं, तो फिर महर्षि महेश योगी आश्रम का रुख कर सकते हैं। महेश योगी आश्रम, प्रयागराज का एक पुराना और प्रसिद्ध आश्रम है। यह आश्रम कई सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

नारायण आश्रम के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 1000-1500 रुपये के बीच में आसानी से रूम मिल जाते हैं। हालांकि, एसी कमरे का किराया अधिक हो सकता है। इस आश्रम में सिंगल और डबल बेड भी बुक कर सकते हैं। नारायण आश्रम में आपको गाड़ी पार्किंग की सुविधा से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

  • दूरी-प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 8 किमी दूर है।
  • पता-शिवकुटी, गोविंदपुर-प्रयागराज

इसे भी पढ़ें: Gwalior To Prayagraj: ग्वालियर से महाकुंभ के लिए रोड ट्रिप बनाएं, सफर में कई खूबसूरत जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

जैन मंदिर जैन धर्मशाला (Jain Mandir Jain Dharamshala)

Jain Mandir Jain Dharamshala

जैन मंदिर जैन धर्मशाला, प्रयागराज के उन धर्मशालाओं में से एक है, जहां लगभग हर कोई स्टे करना चाहेगा, क्योंकि यहां कमरे बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं। इस धर्मशाला को प्रयागराज का सबसे पुराना और अच्छा धर्मशाला भी माना जाता है।

जैन मंदिर जैन धर्मशाला में एसी डबल बेड करीब 1008 रुपये, नॉन एसी डबल बेड करीब 560 रुपये और 5 बेड एसी रूम करीब 1680 रुपये में मिल जाते हैं। हालांकि, इस धर्मशाला में सिर्फ फैमली वाले को ही रूम दी जाती है। इस धर्मशाला में आप गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। यहां चेक इन टाइम सुबह 8 बजे और  चेक आउट टाइम शाम 7 बजे होता है।

  • दूरी- प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी दूर है।
  • पता-जैन मंदिर, 56/62, चाह - चांद जीरो रोड

भार्गव धर्मशाला (Bhargava Dharamshala)

Bhargava Dharamshala

प्रयागराज के 8 एल्गिन रोड, सिविल लाइंस के पास में स्थित भार्गव धर्मशाला शहर का एक प्रमुख धर्मशाला है। महाकुंभ में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए एक बेस्ट भार्गव एक सस्ता धर्मशाला माना जाता है।

भार्गव धर्मशाला में नॉन एसी से लेकर एसी कमरे बहुत कम किराए पर मिल जाते हैं। हालांकि, धर्मशाला के तरफ से किसी भी रूम का किराया नहीं बताया गया है, लेकिन 2000 रुपये के आसपास में अच्छे रूम मिल जाते हैं। इस धर्मशाला में गाड़ी पार्किंग से लकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है।

  • दूरी-प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 2.3 किमी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से करीब 7.2 किमी दूर है।
  • पता-8 एल्गिन रोड, सिविल लाइंस

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में IRCTC की वेबसाइट पर कितने में मिल रहा है टेंट, जानें

 

माहेश्वरी धर्मशाला (Maheshwari Dharamshala) 

Maheshwari Dharamshala 

त्रिवेणी संगम से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित माहेश्वरी शहर का एक पुराना और प्रसिद्ध धर्मशाला माना जाता है। यह धर्मशाला साफ-सफाई के लिए कुछ जाना जाता है। यहां नॉन एसी से लेकर एसी कमरे आसानी से मिल जाते हैं।

माहेश्वरी धर्मशाला में नॉन एसी करीब 1000 रुपये के नीचे और एसी कमरे करीब 2000 के नीचे मिल सकते हैं। हालांकि, माहेश्वरी धर्मशाला के तरफ से रूम का किराया नहीं बताया गया है। यह गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। माहेश्वरी धर्मशाला में रूम बुक करने के लिए आप मोबाइल नंबर 06384447327 पर कॉल भी कर सकते हैं।

  • पता-बाई का बाग-प्रयागराज 211003

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@www.jagranimages.com,bhargava-dharamshala

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।