Where is yamraj temple in india: हिंदुस्तान को मंदिरों का घर बोला जाए तो इसमें कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि इस देश में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक लाखों पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है।
भारत में स्थित अनोखे मंदिरों का जिक्र होता है, तो कई लोग लेपाक्षी मंदिर, करणी माता मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, तिरुपति बालाजी और कामाख्या जैसे चर्चित मंदिरों का जिक्र जरूर करते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित चौरासी मंदिर भी एक ऐसा मंदिर है, जिसे देश का अनोखा मंदिर माना जाता है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह देश का एकलौता यमराज मंदिर भी है।
इस आर्टिकल में हम आपको चौरासी मंदिर से जुड़े उन तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप भी परिवार या दोस्तों के साथ दर्शन के लिए पहुंच जाएंगे।
चौरासी मंदिर से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के भरमौर शहर के बीच में मौजूद है। यह एक हिन्दू धार्मिक स्थल है।
आपको यह भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से चौरासी मंदिर करीब 421 किमी दूर है। इसके अलावा, यह मंदिर हिमाचल के डलहौजी से 113 किमी और धर्मशाला से करीब 113 किमी की दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: Palamu Jharkhand: झारखंड का पलामू सैलानियों के लिए क्यों होता जा रहा है खास, एक बार आप भी पहुंचें
चौरासी मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। जी हां, इस पवित्र के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का सटीक इतिहास लगभग किसी को नहीं मालूम है, लेकिन कई लोगों का मानना है यह मंदिर करीब 1400 साल से भी अधिक पुराना है।
चौरासी मंदिर के इतिहास को लेकर एक अन्य लोककथा है कि इस मंदिर का निर्माण भरमौर के राजा ने 84 सिद्धों या योगियों के सम्मान में करवाया था। आपको बता दें कि चंबा के भरमौर इलाके में करीब 84 मंदिर है और इनमें से एक मंदिर को यमराज के नाम से जाना जाता है।
चौरासी मंदिर को लेकर कई अनोखी मान्यताएं हैं। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह देश का एकलौता ऐसा मंदिर है, जहां यमराज विराजमान है। कहा जाता है कि यहां फैसला होता है कि किसे स्वर्ग या नरक जाना है।
चौरासी मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता है कि इस मंदिर में एक रहस्यमय कमरा है और इस कमरे को चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है। आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार चित्रगुप्त व्यक्तियों के कर्मों का लेखा जोखा रखते थे और यमराज को बताते थे।
हिमाचल के चम्बा में स्थित चौरासी मंदिर के ऐसा मंदिर है, जहां हर दिन सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर, भाई दूज वाले यहां देश के हर कोने से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
माना जाता है कि भाई दूज के दिन ही यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे। इसलिए भाई दूज के कारण यहां सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ देखी जाती हैं। यहां बहन अपने भाई के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगती है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में माता के इन लक्ष्मी मंदिरों को माना जाता है ऐतिहासिक, दर्शन करने से पहले जान लें पूरी जानकारी
चौरासी मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप शिमला, डलहौजी या फिर धर्मशाला से हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस लेकर चम्बा जिले में पहुंच सकते हैं। चम्बा जिले से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप भरमौर शहर पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली (कश्मीरी गेट बस स्टैंड) से चम्बा के लिए डायरेक्ट बस चलती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@theheartlandtraveller/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।