गर्मी की तपिश से बचने का अद्भुत तरीका, दिल्ली एनसीआर के ये स्नो पार्क्स दिलाएंगे राहत

अगर आप चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहती हैं तो अब आपको शिमला या देहरादून जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली एनसीआर में ही ऐसे कई स्नो पार्क्स हैं जो आपको ठंडक का अहसास करवाएंगे।

 

best snow parks in delhi ncr

गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं करता है। यहां तक कि घर के अंदर भी पंखे व कूलर में गर्मी ही लगती रहती है। ऐसे में मन करता है कि कहीं ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाएं। लेकिन कश्मीर से लेकर मनाली तक घूमने में बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं। इसलिए, अक्सर लोग यहां पर जाने से बचते हैं। लेकिन अगर आप कम पैसों में भी गर्मी में बर्फबारी का मजा उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्नो पार्क्स घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली और उसके आसपास के एरिया में इन दिनों कई स्नो पार्क खुल चुके हैं, जहां पर आपको असली बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही स्नो पार्क के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप अपने पूरे परिवार के साथ जाकर भरपूर मस्ती कर सकते हैं-

स्नो पार्क, रोहिणी

best snow parks

यह स्नो पार्क एडवेंचर आइलैंड में स्थित है। हाल ही में खुले इस स्नो पार्क में घूमने के लिए आपको महज 500 ₹ खर्च करने होंगे। इस स्नो पार्क में इग्लू से लेकर ट्रेम्पोलिन मौजूद है, इसलिए बच्चों के साथ घूमने के लिए इसे एक अच्छी जगह माना जा सकता है। स्नो पार्क के अंदर कई पुतले भी लगे हुए हैं, जो आपको बेहतरीन फोटोज क्लिक करने का मौका देते हैं। साथ ही साथ, बर्फ से बना हुआ सोफा भी है। यहां पर आप स्नो स्लाइडिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा, इस महीने से कर सकेंगे सैर सपाटा

स्नो वर्ल्ड, नोएडा, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया

top snow parks in delhi ncr

अगर आप अब तक नोएडा सिर्फ मॉल घूमने के लिए ही जाते हैं तो अब आप मॉल के अंदर स्नो वर्ल्ड का मजा भी उठाएं। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आप माइनस 10 डिग्री में भरपूर मस्ती कर सकते हैं। यहां पर स्थित स्नो वर्ल्ड में आप स्केटिंग से लेकर स्कीइंग, टोबोगनिंग आदि कई बेहतरीन एक्टिविटीज कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप कुछ बेहद एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में ट्यूब की मदद से स्लाइडिंग करें। यहां एक इग्लू है जहां आप तारों को देख सकते हैं। (एक दिन की ट्रिप ऐसे करें प्लान)

स्नो वर्ल्ड, जुरासिक पार्क

जीटी करनाल रोड पर स्थित जुरासिक पार्क फैमिली के साथ मस्ती करने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको वॉटर पार्क से लेकर एम्यूजमेंट पार्क और स्नो वर्ल्ड जैसी कई एक्टिविटीज को एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। अगर आप तपती गर्मी में ठंडक पाने के साथ-साथ भरपूर मस्ती भी करना चाहते हैं तो ऐसे में आप जुरासिक पार्क अवश्यक आना चाहिए। यहां पर स्थित स्नो वर्ल्ड में आप रियल स्नो फॉल को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। साथ ही साथ, यहां पर आपको कई स्नो एक्टिविटी करने का मौका भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की हसीन जगहों में शुमार इन फॉरेस्ट में कब घूमने जा रहे हैं आप?

स्नो मस्ती, द ग्रैंड वेनिस मॉल, नोएडा

famous snow parks in delhi ncr

अगर आप अपने आसपास बर्फ में खेलने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में नोएडा के द ग्रैंड वेनिस मॉल में स्नो मस्ती एरिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर आप रियल स्नो फॉल से लेकर स्लाइडिंग आदि कई बेहतरीन एक्टिविटीज को कर सकते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए यह यकीनन एक बेहतरीन जगह है।(जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद)

तो अब आप भी दिल्ली एनसीआर में मौजूद इन स्नो पार्क्स में जाएं और गर्मी में भी जमकर बर्फ का मजा उठाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP