थाईलैंड के सबसे बड़ा द्वीप फुकेत में अक्सर लोग अपनी छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए आते हैं। फुकेत को अपने खूबसूरत समुद्र तटों, एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट शो, और वाइब्रेंट नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है। यह एक ऐसा स्थान है, जो सालभर पर्यटकों को आकर्षित करता है। आप चाहे दोस्तों के साथ घूमने का मन बनाएं या फिर फैमिली हॉलिडे प्लान करें, फुकेत आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।
फुकेत में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं। समुद्र तटों से लेकर नाइट क्लबों तक, फुकेत में आपके लिए सब कुछ है। फुकेत एक ऐसी जगह है, जहां पर आपका एक भी दिन उबाऊ नहीं होगा। इस जगह का आकर्षण ही कुछ ऐसा ही है। तो अब आप भी फुकेत घूमने का मन बना रहे हैं तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको यहां पर जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
पटोंग बीच (Patong Beach)
अगर आप फुकेत घूमने के लिए आए हैं तो आपको एक बार पटोंग बीच जरूर जाना चाहिए। यह निश्चित रूप से फुकेत के सबसे ज़्यादा चहल-पहल वाले बीच में से एक है और इसलिए फुकेत में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। आप यहां पर कई तरह के एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं। पटोंग बीच पर आपको स्नोर्कलिंग, स्विमिंग, जेट स्कीइंग, हॉबी कैट सेलिंग, पैरासेलिंग और बनाना बोट राइड आदि को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। अगर आप किसी एक्टिविटी को नहीं करना चाहते हैं तो बस यहां पर एक रिलैक्सिंग डे भी बिताया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:ये देश भारतीयों पर हो रहे हैं मेहरबान, दे रहे हैं अपने यहां रहने के लिए घर
करोन व्यूपॉइंट (Karon Viewpoint )
नाई हर्न और काटा नोई बीच के बीच स्थित, करोन व्यूपॉइंट फुकेत में सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। व्यूपॉइंट तीन बीचेस - काटा नोई, काटा याई और करोन का खूबसूरत नज़ारा पेश करता है। जब आप यहां जाते हैं तो आपको कई अन्य पर्यटक शानदार तस्वीरें खींचते हुए मिल जाएंगे। आप करोन व्यूपॉइंट से शानदार अंडमान सागर को देखें और फुकेत की खूबसूरती को अपनी आंखों व कैमरे में कैद कर लें।
काटा नोई बीच (Kata Noi Beach )
दक्षिणी फुकेत में काटा नोई एक कम भीड़-भाड़ वाला शांत बीच है। चूंकि यह बहुत अधिक पॉपुलर नहीं है, इसलिए अक्सर लोग यहां पर कुछ शांति के पल बिताने और सूर्यास्त के शानदार नजारे का आनंद उठाने के लिए आते हैं। यहां पर आप बीच में अकेले या फिर अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। हालांकि, यहां पर आप फुर्सत के पल बिताने के अलावा स्विमिंग और स्नोर्कलिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
एलीफेंट सैन्चुरी (Elephant Sanctuary)
अगर आप प्रकृति के बारे में अधिक करीब से जानना चाहते हैं या फिर आपको हाथियों से विशेष प्रेम है तो आप फुकेत में एलीफेंट सैन्चुरी जा सकते हैं। यहां पर आप प्राकृतिक और मानवीय वातावरण में हाथियों के साथ बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हाथियों की देखभाल के बारे में जान सकते हैं और उनके संरक्षण प्रयासों को सपोर्ट कर सकते हैं। इस सैन्चुरी में आप हाथियों को खाना खिलाने से लेकर उन्हें नहलाना और उनके साथ घूम भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Solo Travel Tips: मानसून में सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड ट्रिक्स का रखें ध्यान
बिग बुद्ध (Big Buddha)
बिग बुद्ध फुकेत के महत्वपूर्ण मील के पत्थरों में से एक है। चालोंग और काटा के बीच नक्कर्ड हिल्स के ऊपर स्थित, यह 45 मीटर ऊंची बुद्ध की मूर्ति है। यह फुकेत के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है और एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह मूर्ति सफेद संगमरमर से बनी है। इसके आस-पास के क्षेत्र में छोटे-छोटे मंदिर और व्यू प्वॉइंट भी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों