कई देश भारतीयों को आकर्षित करने के लिए कई तरीके की योजनाएं और सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, जिनमें उन्हें अपने यहां रहने के लिए घर देने की पेशकश भी शामिल है। जी हां, अगर आपका भी सपना विदेश में बसने का है तो कुछ देश भारतीयों को अपने यहां बुलाने के लिए कई सारे योजना लेकर आई है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन देशों का नाम शामिल है।
स्विट्जरलैंड की सरकार ने गांव की आबादी बढ़ाने के लिए साल 2018 से एक खास स्कीम दे रही है। अगर आप अल्बिनेन नामक गांव में रहना चाहते हैं तो यहां रहने के लिए आपको सालाना लाखों रुपये देना होगा। अगर आपके परिवार में चार सदस्य रहते हैं, तो परिवार वालों को 22 लाख रुपए प्रति सदस्य दिए जाएंगे। सरकार की केवल एक शर्त है कि आपको इस गांव में 10 साल रहना होगा। इसके बाद अगर आप गांव छोड़कर जाना चाहते हैं तो आपको इन पैसों को वापस करना होगा।
एंटीकथेरा, ग्रीस में रहने वालों की संख्या काफी ज्यादा कम है। ऐसे में यहां की सरकार अपने यहां लोगों को रहने के लिए आमंत्रित कर रही है। यहां बसने वाले लोगों को शुरुआत के लिए 3 साल के लिए घर दिया जा रहा है। साथ ही आपको हर महीने 45 हजार रुपये दिए जाएंगे।
अलास्का में परमानेंट फंड नाम से एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके तहत यहां रहने वाले नागरिकों को समान पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप यहां एक साल रहते हैं तो आपको करीब 1 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें- थाईलैंड में मिलेगा जिंदगी का असली मजा, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान
अगर आप इटली के कंडाला में रहते हैं तो आपको यहां काफी अच्छे पैसे का भुगतान किया जाएगा। यंग कपल्स और परिवार को यहां रहने के लिए 75 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही अगर आप परिवार के साथ रहते है तो आपको घर और अधिक पैसे दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आपका बोरिंग दोस्त भी घूमने पर हो जाएगा मजबूर, भेजें ये घुम्मकड़ मैसेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।