बच्चों को कहीं घुमाना चाहते हैं तो मानेसर के पास इन जगहों पर जाएं

मानेसर के आसपास स्थित ये जगह केवल बच्चे ही नहीं बल्कि युवाओं को भी बहुत पसंद आती है। आप वीकेंड पर यहां घूमने जा सकते हैं। 

 
manesar TRAVEL places
manesar TRAVEL places

हरियाणा में ऐसी कई जगह है जहां आप अपने परिवार को घुमाने ले जा सकते हैं। बच्चों को भी ये जगहें बहुत पसंद आएगी। हरियाणा के मानेसर में आप वीकेंड पर अपने बच्चों के साथ एक दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अक्सर बच्चों को यह शिकायत रहती है के उनका परिवार उन्हें कहीं घुमाने नहीं ले जाता।

समय की कमी की वजह से आप अपने परिवार के साथ कहीं दूर का ट्रिप नहीं प्लान कर पा रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। इससे आप भी अपने परिवार के साथ अकेले वक्त बिता पाएंगे।

सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park)

Sultanpur National Park

अगर बच्चों को मानेसर के आसपास कहीं घुमाने का प्लान बना रहे हैं, तो सुल्तानपुर नेशनल पार्क लेकर जा सकते हैं। ये जगह सुल्तानपुर गांव में स्थित है। मानेसर से पार्क की दूरी 28 किमी है। आप अपनी गाड़ी से यहां आधे घंटे में पहुंच जाएंगे। यहां आप दिल्ली से 2 घंटे की आरामदायक ड्राइव करके भी पहुंच सकते हैं। झील के चारों ओर जाने वाला आरामदायक रास्ता और तरह-तरह के पक्षी आपका मन मोह लेंगे।(इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान)

मानेसर गोल्फ कोर्स

GOLF

अगर आपको मानेसर में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो गोल्फ कोर्स घूमने जा सकते हैं। यह 18 होल वाला गोल्फ कोर्स है, जो मौज मस्ती के लिए सबसे अच्छी जगह है। बच्चे ही नहीं बल्कि युवाओं को भी ये जगह काफी पसंद आती है। ये जगह 32 एकड़ में फैला हुआ है और चारों तरफ हरी-भरी हरियाली से भरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-यहां स्थित है विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, इसे बनाने में लगे थे कई साल

फर्रुखनगर किला (Farrukh Nagar Fort)

Farrukh Nagar Fort

मानेसर से 29 किमी की दूरी पर स्थित ये जगह आपको पसंद आएगी। यहां आपको पहुंचने में आधे घंटे का समय लगेगा। इस किले की स्थापना 1732 में फौजदार खान ने की थी। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं, तो सुबह या शाम के समय जा सकते हैं। क्योंकि दोपहर के समय तेज धूप आपको परेशान कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है हरियाणा, पूरे देश में फेमस हो गई हैं ये 3 खास जगह

नेवर एनफ गार्डन रेलवे (NeverEnuf Garden Railway)

NeverEnuf Garden Railwa

अगर एक बार आप बच्चों को यहां ले आए, तो बार-बार बच्चों यहां आने की जिद करेंगे। मानेसर से यह जगह 14 किमी की दूरी पर स्थित है। आप आधे घंटे में यहां पहुंच सकते हैं। ये पार्क एक छोटे रेलवे स्टेशन की तरह है। जिसमें आपको पटरियां और चलती ट्रेन का नजारा देखने को मिलेगा।

गार्डन में 6-7 अलग-अलग स्टेशन बनाए गए हैं। यहां एंट्री फीस 750 रुपये है, लेकिन यकीन मानिए पार्क में जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं होगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP