Karnataka Hidden Places: कर्नाटक की इस शानदार जगह नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार

कर्नाटक में एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे। यहां खूबसूरती के बीच सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
image

Karnataka hidden tourist places: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। इस खूबसूरत राज्य का गठन साल 1956 में हुआ था और उस समय में मैसूर के नाम से जाना जाता था।

साल 1973 में मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक रख दिया गया और तब से पूरा विश्व इसी नाम से जानता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों, वॉटरफॉल और समुद्री तटों के किनारे मौजूद यह राज्य हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है।

कर्नाटक की धरती पर मौजूद कुदरेमुख एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती के आगे दक्षिण भारत की कई जगहें फेल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुदरेमुख की खासियत और इसके आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुदरेमुख की खासियत (Why kudremukh is so famous)

Why kudremukh is so famous

कुदरेमुख की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि इसे कुदुरेमुख के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत जगह कर्नाटक के चिकमंगलूर जिला में एक पर्वतमाला है, जिसे खूबसूरती का भंडार माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील झरने कुदरेमुख की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कुदरेमुख राष्ट्रीय उद्यान है। यह राष्ट्रीय उद्यान सदाबहार वन के अंतर्गत दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र भी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Thrissur Itinerary: छुट्टियों में दिल्ली से 3 दिन के लिए त्रिशूर का शानदार प्लान बनाएं, ट्रिप में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

हनुमान गुंडी फॉल्स (Hanuman Gundi Falls)

Hanuman Gundi Falls

कुदरेमुख के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हनुमान गुंडी फॉल्स ही पहुंचते हैं। यह पूरे कर्नाटक के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।

हनुमान गुंडी फॉल्स में करीब 102 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। वॉटरफॉल के आसपास में मौजूद हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास मानसून ट्रैकिंग का शानदार आनंद उठाया जा सकता है।

एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं

places to visit in kudremukh

कुदरेमुख सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है। जी हां, कुदरेमुख की हसीन वादियों में ट्रैकिंग के लिए हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

कुदरेमुख ट्रैकिंग के अलावा, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। खासकर, मानसून में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। कुदरेमुख राष्ट्रीय उद्यान जंगल सफारी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

कुदरेमुख व्यू पॉइंट

places to visit in kudremukh

कुदरेमुख व्यू पॉइंट कुदरेमुख का एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि इस व्यू पॉइंट से पूरे कुदरेमुख का शानदार और अद्भुत नजारा दिखाई देता है। इसलिए कई सैलानी सबसे यहां ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।

कुदरेमुख व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान कुछ लुभावने दृश्यों को कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास में स्थित हैं कई शानदार जगहें, क्या आपने एक्सप्लोर किया?

कुदरेमुख कैसे पहुंचें

कुदरेमुख पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप कर्नाटक के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। कुदरेमुख के सबसे पास में मंगलौर रेलवे स्टेशन है, जो करीब 100 किमी की दूरी पर है।

मंगलौर रेलवे स्टेशन से आप लोकल बस या टैक्सी लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे स्टेशन आप प्राइवेट टैक्सी लेकर भी कुदरेमुख पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@nandan.bhat_,our_trek_stories/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP