Saraswati Puja: दिल्ली की इन जगहों पर भव्य तरीके से की जाती है सरस्वती पूजा

हिंदू धर्म में सरस्वती पूजा का काफी महत्व होता है। इसके लिए दिल्ली की कई जगहों पर भव्य पंडाल लगाए जाते हैं।

saraswati puja in delhi
saraswati puja in delhi

Saraswati Puja 2024: हिंदू धर्म में सरस्वती पूजा का काफी महत्व होता है। इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी की त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन हर कोई अपने घर में या फिर पंडाल सजाकर सरस्वती जी की मूर्ति को स्थापित करता है और उनकी पूजा करता है। इस दिन के लिए कई जगहों पर भव्य पंडाल भी लगाए जाते हैं। दिल्ली के भी कई सारे इलाके ऐसे हैं जहां लोग इस पूजा का आयोजन करते हैं , ताकि हर कोई इसमें शामिल हो और मां सरस्वती का आशीर्वाद ले सके। इसके लिए आप आर्टिकल में बताई गई जगहों पर जाकर इस पूजा का आंनद उठा सकते हैं।

श्री काली बारी, नई दिल्ली (Kali Bari New Delhi)

Saraswati puja pandal

दिल्ली में सरस्वती पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं तो इस पूजा में शामिल होने के लिए श्री काली बारी जा सकते हैं। दिल्ली में स्थित श्री काली बारी अपने सरस्वती पूजा के लिए जाना जाता है। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आप नाट्य कार्यक्रम भी किए जाते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो से रामाकृष्ण आश्रम पहुंचे, जहां से आपको पंडाल में पहुंचने के लिए ऑटो मिल जाएंगे, जो 20 रुपये में आपको जगह पर पहुंचा देंगे।

दिल्ली का सोनिया विहार (Sonia Vihar Saraswati Puja Pandal)

Saraswati puja pandal in delhi

अगर आप ईस्ट दिल्ली में रहते हैं तो आप सरस्वती पूजा के लिए सोनिया विहार में लगे पंडाल में जाकर दर्शन कर सकते हैं। यहां पर भी भव्य पंडाल को लगाया जाता है, जहां पर भजन कीर्तन होते रहते हैं। इस आयोजन को वहां पर रहने वाले लोगों द्वारा आयोजित किया जाता है। इस जगह पहुंचने के लिए आपको शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। यहां पर सोनिया विहार के ऑटो आते हैं, जो आपको 30 रुपये में बाहर पुस्ते पर उतारते हैं। वहां से आपको गली न 2 पैदल जाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन क्यों उड़ाई जाती है पतंग? जानें इस परंपरा की खास वजह

दिल्ली का द्वारका सेक्टर 22 (Dwaraka Sector 22 Saraswati Puja Pandal)

SARASWATI PUJA pandal delhi

अगर आप वेस्ट दिल्ली साइड रहते हैं और सरस्वती पूजा पंडाल घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आप द्वारका सेक्टर 22 दुर्गा पूजा पार्क में ये पंडाल लगाया जाता है। इस पंडाल को हर साल अच्छी डेकोरेशन करके सजाया जाता है। इस दिन सरस्वती मां की मूर्ति को रखकर पूजा की जाती है कीर्तन होते हैं और भंडारे का आयोजन भी यहां किया जाता है। यहां पर पहुंचने के लिए आपको द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर उतरना है, वहां से आपको 22 पहुंचने में करीब 25 से 30 मिनट का समय लगेगा। इसके लिए आप ऑटो से जा सकते हैं वरना आप बस से भी ट्रेवल कर सकते हैं। (सरस्वती जी को चढ़ाने वाले फूल)

ऐसे ही आप दिल्ली के और जगहों पर भी सरस्वती पूजा पंडाल को घूम सकते हैं, जहां पर आपको अलग-अलग तरह के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Om Shaped Shiva Temple: राजस्थान में दुनिया का पहला ॐ आकार का मंदिर बनकर तैयार, आप कब पहुंच रहे हैं?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik, Herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP