Weekend Trip Near Alwar Within 200 Kms: अलवर राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। यह खूबसूरत शहर अरावली पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है, जिसके चलते पर्यटक आकर्षित होते रहते हैं।
यह सच है कि अलवर शहर कई फोर्ट्स, हेरिटेज होटल, हवेलियां, झील-झरने और प्रकृति भंडार के लिए जाना जाता है, लेकिन जब पर्यटक अलवर पहुंचते हैं, तो सिर्फ शहर की चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और आसपास में स्थित कई शानदार जगहों पर घूमना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको अलवर से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जयपुर (Jaipur)
अलवर के आसपास में स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जयपुर ही पहुंचते हैं। जयपुर राजस्थान की राजधानी है, जो हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते रहता है।
जयपुर में कई पर्यटक सिर्फ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। जयपुर में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जयपुर में आप ऊंट की सवारी से लेकर जीप सफारी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-अलवर शहर से जयपुर की दूरी करीब 174 किमी है।
पाटन (Patan, Rajasthan)
अलवर के आसपास में स्थित जयपुर जैसे चर्चित शहर से दूर किसी अनोखी जगह चलते हैं। जी हां, राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित पाटन एक खूबसूरत और अनोखी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यह एक ऐतिहासिक शहर भी है। यहां कभी तोमर वंश का शासन चलता था।
अरावली पर्वत में स्थित पाटन अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदर के लिए जाना जाता है। यहां स्थित तोरावती फोर्ट सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यह फोर्ट अरावली पर्वत के बीच में स्थित है। फोर्ट की ऊंचाई से आसपास की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। फोर्ट के आसपास में स्थित चट्टानों में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
- दूरी-अलवर शहर से पाटन की दूरी करीब 94 किमी है।
आगरा (Agra)
उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा तो प्यार की नगरी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां स्थित ताजमहल प्यार की निशानी है। आगरा एक ऐसा शहर है, जहां देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
आगरा सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है। आगरा में ताजमहल के अलावा, आगरा फोर्ट, चीनी रोजा मकबरा, और मीना बाजार को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। केवलादेव उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।
- दूरी-अलवर शहर से आगरा की दूरी करीब 166 किमी है।
झुंझुनू (Jhunjhunu)
राजस्थान में स्थित झुंझुनू एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इतिहास के अनुसार किसी समय झुंझुनू पर चौहान वंश का शासन था।
झुंझुनू अपनी खूबसूरती के साथ-साथ राजस्थानी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। यहां कई मध्यकालीन हवेलियां, फोर्ट और मंदिर हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने पर्यटक पहुंचते रहते हैं। यहां आप आंगण रिज़ॉर्ट, श्री खेमी सती मंदिर, आठ हवेलियां, बादलगढ़ किला और मेर्टानी बाउरी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-अलवर शहर से झुंझुनू की दूरी करीब 179 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
अलवर से करीब 200 किमी के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-अलवर से करीब 62 किमी दूर स्थित वृंदावन, 113 किमी दूर स्थित भरतपुर, 37 किमी दूर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व और करीब 134 किमी दूर स्थित फतेहपुर सीकरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@khimsarhotels
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों