herzindagi
honeymoon hotel in rajasthan

Best Honeymoon Hotels In Rajasthan: हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये होटल, देते हैं बिल्कुल जन्नत जैसा एहसास

राजस्थान के ये होटल सबसे महंगे होटलों में गिने जाते हैं। ये होटल पहले कभी महल हुआ करते थे, लेकिन बाद में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया। 
Editorial
Updated:- 2023-11-08, 12:51 IST

राजस्थान अपने शानदार महलों जैसे होटल के लिए काफी फेमस माना जाता है। यहां एक से बढ़कर एक होटल आपकी हनीमून की रात को यादगार बना देंगे। शाही कमरों और शानदार नजारों से भरे इन होटलों में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी।

जिसमें कैंडल लाइट डिनर से लेकर, शाही स्वागत तक, हर चीजें आपको मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के खूबसूरत किलों और महलों जैसे होटल के बारे में जानकारी देंगे, जिसे आप अपना हनीमून होटल बना सकते हैं। इन राजशाही होटल में होने वाली मेहमानवाजी आप हमेशा याद रखेंगे। 

ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace, Udaipur)

taj lake hotel

सफेद चमकदार मार्बल से बना हुआ ताज लेक पैलेस, जहां एक रात का किराया 50 हजार तक लगता है। यहां आप नाव के जरिए पहुंच सकते हैं। यह होटल खासतौर पर लेक पिछोला पर बनाया गया है, जो जगह खूबसूरत नज़ारों से घिरी हुई थी।

आपको बताते चलें कि लेक पिछोला आर्टिफिशियल लेक है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह पहले महाराणा जगत सिंह का सुख महल हुआ करता था। अब आप सोच सकते हैं कि जिस महल में कभी राजा रहा करते थे, उसका नजारा वाकई अंदर से कितना शानदार होगा। (कपल्स के घूमने के लिए ये जगह हैं सुरक्षित)

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में यहां मिलते हैं सस्ते होटल, जानिए कितना है किराया?

 

ऑबेरॉय उदयविलास (The Oberoi Udaivilas, Udaipur)

obroie hotel

यह होटल न केवल लोगों के स्टे के लिए खास है, बल्कि यह शादी के लिए भी बेहतरीन वेन्यू में से एक है। यहां स्विमिंग पूल, 89 कमरे के साथ हर तरह का रॉयल अहसास आपको मिलेगा। ये वही होटल है जहां 'ये जवानी है दिवानी' फिल्म में एक्ट्रेस कल्कि का वेडिंग सीन शूट हुई थी।

इस होटल को दुनियाभर के तीसरे सबसे बेस्ट होटल का खिताब मिल चुका है। यहां एक रात का किराया 45 हजार रुपये है। (दुनिया के टॉप-50 लिस्ट में भारत के इस होटल का नाम)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Viral News: न टिकट, न होटल, ये कपल पिछले 5 साल से घूम रहा है दुनिया

 

द ओबेरोई राजविलास (The Oberoi Rajvilas, Jaipur)

raj vilas

जयपुर का द ओबेरॉय राजविलास होटल आपकी हनीमून की रात के लिए सबसे सही ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यहां की शाही एंट्री और शाही कमरे आपकी हनीमून की रात को यादगार बना देंगे। शाम के समय यहां होटल की लाइटिंग काफी आकर्षक होती है। यहां एक रात होटल में ठहरने का प्राइस 55 हजार रुपये हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।