रसोईघर में हर दिन सुबह-शाम खाना पकता है। ऐसे में खाने-पीना बनाते वक्त निकलने वाले तेल मसालों के छींटों और धुएं की वजह से अक्सर किचन गंदी होने लगती है। खासकर गैस स्टोव के आसपास और पीछे की दीवारों और टाइल्स पर सबसे ज्यादा कालापन देखने को मिलता है। हालांकि धुएं को बाहर निकालने के लिए सभी रसोई में एग्जॉस्ट फैन और चिमनी आदि लगाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी दीवारें और कैबिनेट्स गंदे हो ही जाते हैं। अब इस चिकनाई और गंदगी को हर दिन साफ नहीं किया जा सकता है। हम लोग इसे हफ्ते में या महीनों में जाकर साफ करते हैं। अब इतने लंबे समय बाद सफाई करने जब हम चलते हैं तो कुछ जिद्दी दाग आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।
वहीं अब किचन की यह बदरंग दीवारें देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसे में हम जल्द से जल्द इनको क्लीन करने के तरीके खोजने लगते हैं। यदि आपके भी रसोई की दीवारें धुएं की वजह से काली पड़ गई हैं और उनपर से जिद्दी चिकनाई के दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक जादुई घोल लेकर आए हैं। इसे आप फ्री में घर पर ही रखी कुछ चीजों की मदद से आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह लिक्विड सॉल्यूशन आपके दीवारों का कालापन और चिकनाई दोनों का सफाया कर सकता है। इस होममेड क्लीनर से आपके दीवारों की खोई हुई चमक दोबारा वापिस आ सकती है।
आप इस लेख में बताए जा रहे सोल्यूशन को घर पर ही बनाकर रसोई की दीवारों को क्लीन करके उन्हें दोबारा चमकदार बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: छौंक लगाने से किचन की दीवारें हो गई हैं चिपचिपी, तो इस आसान तरीके से करें चुटकियों में साफ
ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट रोजाना किचन को करें साफ, नहीं हो पाएगा गंदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।