
होली का त्योहार आते ही हर कोई अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जाने की प्लानिंग कर रहा है। लेकिन इस बार कई लोग ऐसे होंगे जो किसी वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे होंगे। किसी को होली पर घर जाने के लिए ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिली होगी, तो कुछ लोगों को लंबी छुट्टी न मिलने के कारण एक दिन की छुट्टी में घर जाना संभव नहीं हो पाया होगा। खासतौर पर वे लोग जिनका घर बहुत दूर है, उनके लिए होली पर एक दिन की छुट्टी लेकर घर लौटना संभव नहीं है। क्योंकि 1 दिन तो उनका ट्रेन में ही गुजर जाएगा, इसलिए वह इस बार होली दिल्ली-एनसीआर में ही मनाने वाले हैं। लेकिन परिवार नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि होली पर आप अपने पीजी या फ्लैट में अकेले बैठे रहें। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां होली पर खास इंतजाम किए गए हैं।

होली के खास पर्व पर आप जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जा सकते हैं। यहां होली पर एक बड़ा इवेंट रखा गया है, जहां लाइव सिंगिंग शो भी होगा। यहां आप अपने जो अपने दोस्तों और ऑफिस मेट्स के साथ भी जा सकते हैं। अगर आप भी होली पर अकेले घर में बैठने की बजाय रंगों के इस उत्सव में शामिल होंगे, तो आपको घर की याद नहीं आएगी। इसलिए कोशिश करें कि होली पर कहीं घूमने जाएं।
इसे भी पढ़ें- Holi पर जयपुर से घूमने के लिए यह टूर पैकेज है बेस्ट, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

नोएडा में सेक्टर 104, 128 और 38 में कई जगहों पर होली इवेंट हो रहे हैं। अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो यहां होली की मजा लेने जा सकते हैं। यहां आपको नए दोस्त बनाने का भी मौका मिलेगा और आप खूब मस्ती भी कर पाएंगे। 14 मार्च को यहां होली पार्टी हो रही है।
इसे भी पड़ें- होली को लेकर रेलवे स्टेशन और ट्रेन रूट को लेकर क्या हुए बदलाव, जानें

होली का असली आनंद लेने के लिए आप गुरुग्राम के सेक्टर 29, 56, 66 और 32 जा सकते हैं। यहां होली पार्टी को लेकर खास तैयारियां की गई है। यहां कई रेस्टोरेंट और होटल वालों ने होली को लेकर ऐसे इंतजाम किए हैं, जहां एक बार आपने एंट्री कर ली, तो पूरा दिन आपका होली खेलने में गुजर जाएगा। होली पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।