Best forts and palaces to celebrate new year: हिंदुस्तान दुनिया का एक ऐसा देश है जो प्राचीन और भव्य फोर्ट्स और महलों से भरा हुआ है। देश में स्थित फोर्ट्स और पैलेस भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास भी बताते हैं।
भारत में ऐसे कई सुंदर और भव्य फोर्ट्स और पैलेस स्थित है जो देशी और विदेशी मेहमान नवाजी के लिए हर दिन तैयार रहते हैं। भारत में स्थित कई फोर्ट में लोग शाही अंदाज में मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
अगर आप देश में स्थित कुछ फेमस और शानदार फोर्ट्स और पैलेस की मेहमान नवाजी के बीच न्यू ईयर की पार्टी इंजॉय करना चाहते हैं, तो फिर हम आपको कुछ बेहतरीन फोर्ट्स और पैलेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास ही किसी बेहतरीन और भव्य फोर्ट में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको नीमराना फोर्ट पहुंच जाना चाहिए। नीमराना फोर्ट बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है।
नीमराना फोर्ट एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है, जहां कई लोग हसीन रात गुजारने के लिए पहुंचते हैं। न्यू ईयर के खास मौके पर इस फोर्ट को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। न्यू ईयर की रात का नजारा आपको चंद मिनटों में दीवाना बना देगा। नीमराना फोर्ट में आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ भी न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने पहुंच सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Family Vacation: जनवरी में फैमिली के संग भारत की हसीन और खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें
राजस्थान में स्थित किसी बेहतरीन और शानदार पैलेस में पार्टी एन्जॉय करने का जिक्र होता है, तो जोधपुर में स्थित उम्मैद भवन पैलेस का नाम जरूर लिया जाता है। इस भव्य पैलेस में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
अगर आप भी शाही अंदाज में न्यू ईयर की पार्टी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको दोस्त, पार्टनर या परिवार संग उम्मैद भवन पैलेस जरूर पहुंचना चाहिए। न्यू ईयर के खास मौके पर पैलेस में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। उम्मैद भवन पैलेस में बजाने वाले म्यूजिक की धुन में आप मग्न भी हो सकते हैं। बेहतरीन व्यंजन का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
राजस्थान के अलवर में मौजूद तिजारा फोर्ट 19वीं शताब्दी में निर्मित एक धरोहर है। अलवर में पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते फोर्ट की ऊंचाई से काफी हसीन नजारा दिखाई देता है।
तिजारा फोर्ट जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह शादी-विवाह और पार्टी के लिए भी फेमस है। क्रिसमस डे या न्यू ईयर की पार्टी के लिए यहां कई लोग पहुंचते हैं। जब रात में फोर्ट में लाइट्स जलती है, तो पार्टी की रौनक और भी अधिक बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: राजस्थान में इन जगहों पर होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी, जल्दी प्लान बनाएं
रेगिस्तान के बीच में मौजूद जैसलमेर एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर देशी और विदेशी सैलानियों के लिए पार्टी का केंद्र भी रहता है।
अगर आप भी रेगिस्तान के बीच धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर चोखी ढाणी द पैलेस पहुंच सकते हैं। न्यू ईयर के खास मौके पर यहां विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन होता है।
एक दिन का कराया- तिजारा फोर्ट में करीब 6-7 हजार रुपये के बीच में बेहतरीन पार्टी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,sutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।