New Year Celebration: राजस्थान में इन जगहों पर होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी, जल्दी प्लान बनाएं

अगर आप भी रेगिस्तान के बीच नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो राजस्थान की इन शानदार जगहों को धमाकेदार पार्टी के लिए डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

top places to celebrate new year  in rajasthan

Top places to celebrate new year in rajasthan: राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इस राज्य को कई लोग पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से भी जानते थे।

राजस्थान की खूबसूरती और मेहमान नवाजी पूरे विश्व में इस कदर फेमस है कि यहां देश के हर कोने से लेकर विदेश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती और पार्टी एन्जॉय करने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी क्रिसमस डे के साथ-साथ न्यू ईयर के मौके पर धमाकेदार पार्टी एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

राजस्थान में राज शाही अंदाज में न्यू ईयर पार्टी करने की जगहें (Royal new year party in rajasthan)

Royal new year party in rajasthan

राजस्थान का नाम सुनते ही सबसे पहले राज शाही अंदर का ही ख्याल आता है। राजस्थान के लगभग हर शहर में पर्यटकों का स्वागत भी शाही अंदाज के किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस साल राज शाही अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो राजस्थान की इन जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

  • उदयपुर- सिटी ऑफ लेक के नाम से फेमस उदयपुर राज शाही अंदाज में न्यू ईयर पार्टी करने का एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां रात भर न्यू ईयर की पार्टी चलती रहती है।
  • जोधपुर-पूरे विश्व में ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर भी राज शाही अंदाज में न्यू ईयर पार्टी का एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। मेहरानगढ़ किला या उम्मेद भवन में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

राजस्थान में रोमांटिक अंदाज में न्यू ईयर पार्टी करने की जगहें (Romantic new year party in rajasthan)

Romantic new year party in rajasthan in hindi

राजस्थान सिर्फ शाही अंदाज के लिए ही नहीं, बल्कि रोमांटिक जगहों के लिए भी फेमस है। इस राज्य में ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें हैं जहां आप रोमांटिक अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। जैसे-

  • जयपुर-पिंक सिटी के नाम से दुनिया भर में फेमस जयपुर एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। न्यू ईयर पर यहां हजारों कपल्स धमाकेदार पार्टी एन्जॉय करने पहुंचते हैं।
  • पुष्कर- पुष्कर राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। पुष्कर में स्थित पुष्कर झील के आसपास हजारों कपल्स न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने पहुंचते हैं।

राजस्थान में एडवेंचर अंदाज में न्यू ईयर पार्टी करने की जगहें (Adventure new year party in rajasthan)

Adventure new year party in rajasthan

राजस्थान जिस तरह शाही अंदाज और रोमांटिक जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है, ठीक उसी तरह एडवेंचर जगहों के लिए भी फेमस है। यहां ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जहां आप एडवेंचर अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। जैसे-

  • जैसलमेर- रेगिस्तान में बीच में मौजूद जैसलमेर पूरे भारत में गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है। राजस्थान में डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाते हुए आप न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां रात भर न्यू ईयर पार्टी होती रहती है।
  • माउंट आबू- राजस्थान में मौजूद एक मात्र हिल स्टेशन, जो पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। माउंट आबू में आप पहाड़ों के बीच में यादगार न्यू ईयर पार्टी माना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta-freepik,shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP