ट्रैवल ब्लॉगर के लिए बेस्ट है इन ट्रेन रूट से सफर करना, यहां के नजारे आपकी वीडियो में लगा देंगे चार चांद

ट्रेन की धीमी रफ्तार और आस-पास नजर आ रहा खूबसूरत नजारा आपकी वीडियो के लिए इसलिए अच्छा होगा, क्योंकि यह व्यूअर्स को यूनिक लगता है। इन नजारों को देखने के बाद आपको शूट करने से ज्यादा इसे सुकून से बैठकर देखने का मन होगा।
beautiful train route in india for travel blogger

भारतीय रेलवे एक ऐसी जगह है, जहां से ट्रैवल ब्लॉगर को अपनी वीडियो के लिए एक से एक कंटेंट मिल जाता है। ट्रैवल ब्लॉगर के लिए ट्रेन से सफर करना कई तरह से फायदेमंद है, क्योंकि फ्लाइट या कार से यात्रा की तुलना में सस्ती होती है। इसके साथ ही आप अपने बजट में रहकर अधिक जगहों को कवर भी कर लेते हैं। लेकिन आजकल ट्रैवल ब्लॉगर की लाइफ बहुत मुश्किल हो गई है। उन्हें अगर अपनी वीडियो पर अच्छे व्यूज चाहिए, तो उन्हें ऐसा कंटेट डालना चाहिए, जो यूनिक हो। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए अच्छे नजारे वाली वीडियो सबसे ज्यादा काम आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुंदर नजारे वाले ट्रेन रूट्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी वीडियो में चार चांद लगा देगी।

सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग

beautiful train route in india for travel blogger2

इसे भारत के खूबसूरत नजारों वाले ट्रेन रूट के लिए जाना जाता है। लोग इस रूट में विंडो वाली सीट से सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि आपकी नजर पूरे रास्ते खिड़की से हटने नहीं वाली है। सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन यात्रा होती है, जो आपको एक सपने की तरह लगती है। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए यह सफर एक जादुई अनुभव की तरह है। जब आप शूट करेंगे तो ट्रेन की सीटी, धीमी रफ्तार, और खिड़की से दिखते पहाड़ आपकी वीडियो में चार चांद लगा देंगे।

मेट्टुपालयम से ऊटी

beautiful train route in india for travel blogger33

इस रूट में आपको नीलगिरी की पहाड़ियां, हरियाली और चाय बागान का नजारा देखने को मिलता है। हरे-भरे नजारे वीडियो में खूबसूरत लगते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपको अपनी वीडियो में पहाड़ों का नजारा देखना अच्छा लगता है, तो आपको इस रूट से सफर करना पसंद आएगा। मेट्टुपालयम से ऊटी तक की ट्रेन यात्रा आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है। इसे भारत के सबसे सुंदर और ऐतिहासिक रेल रूट्स के लिए जाना जाता है।

मुंबई से गोवा

beautiful train route in india for travel blogger22

लोग गोवा का सफर अक्सर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं, लेकिन एक आप ट्रेन से भी यात्रा करके देखिए, यह सफर आपके लिए यादगार हो जाएगा। इस एक रूट में आपको समुद्र, पहाड़ और हरियाली तीनों नजारे देखने को मिल जाएंगे। गोवा जाते समय आप कई ऐसे नजारे आप देख सकते हैं जो रोड ट्रिप या फ्लाइट में नहीं दिखते। कभी ट्रेन पहाड़ियों के बीच से गुजरती है, तो कहीं झरना गिरता दिखता है, ऐसे-ऐसे नजारे आपकी वीडियो में चार चांद लगा देंगे। इन ट्रेन की टिकट आप ऑनलाइनIRCTC की वेबसाइट से बुकिंगकर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP