Haryana Famous Hills: अक्सर बगल में मौजूद खूबसूरत पहाड़ और एडवेंचर पहाड़ को छोड़कर हम और आप किसी दूर जगह जाने का प्लान बनाते रहते हैं। लेकिन जब पास वाले हिल्स की खूबसूरती के बारे में किसी अन्य से जानकारी मिलती है तो फिर ये सोचने लगते हैं कि दूर किसी पहाड़ों के बीच घूमने से अच्छा था पास वाले हिल्स पर ही मौज-मस्ती कर लेते।
अगर आप भी गर्मी के मौसम में किसी ठंडी जगह और अद्भुत पहाड़ों के बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको हरियाणा में मौजूद कुछ बेहतरीन हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। आइए जानते हैं इन हिल्स के बारे में।
राजधानी यानि दिल्ली से लगभग 64 किमी दूर सोहना हिल्स हरियाणा की एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यह स्थान हरियाणा के लिए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से भी प्रमुख है। आपको बता दें कि यहां हर वीकेंड से घूमने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। घने जंगलों के बीच घूमने के साथ-साथ यहां मौजूद दमदमा झील, सोहना झील या झरना सोहना का पहाड़ी किला आदि जगह भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि सोहना हिल्स व्यू पॉइंट के लिए फेमस है।
इसे भी पढ़ें:गुड़गांव के बगल में मौजूद इन खूबसूरत हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर
मोरनी हिल्स हरियाणा का एक बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है। तक़रीबन बारह सौ मीटर की उंचाई पर मौजूद यह हिल्स नेचर लवर्स के लिए बेहद खास है। यह हिल्स कई आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए जाना जाता है। (best places to visit in morni hills) खूबसूरत पहाड़ों के बीच में मौजूद टिक्कर ताल, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला घूमने के साथ-साथ यहां आप बोटिंग, ट्रैकिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
हरियाणा में मौजूद तोशाम हिल्स भी सैलानियों के लिए एक लोकप्रिय स्थल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तोशाम हिल्स हरियाणा में धर्म नगरी के रूप में भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यहां 8वीं शताब्दी की मूर्तियां मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप हरियाणा में किसी खूबसूरत हिल्स और धार्मिक नगरी घूमना चाहते हैं तो फिर आपको तोशाम हिल्स ज़रूर जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:बेहद अनोखा है पॉड होटल, कम खर्च में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं
सोहना हिल्स, मोरनी हिल्स और तोशाम हिल्स घूमने के अलावा आप पवेरा हिल्स भी घूमने के लिए जा सकते हैं। महेंद्रगढ़ में मौजूद पवेरा हिल्स ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के लिए फेमस है। यह पिकनिक स्थल के रूप में भी फेमस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां मानसून में घूमने के लिए सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं।(गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगहें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@wiki,haryana)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।