Shravan special irctc tour packages: भारतीय रेलवे अपनी कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है। भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को घुमाने के लिए शानदार और सस्ते-सस्ते टूर पैकेज लेकर आते रहता है। देश में 11 जुलाई से श्रावण का पावन महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में IRCTC ने देश के 8 चर्चित और पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में IRCTC एसी से लेकर नॉन एसी में भी सफर करने का मौका दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी सावन के महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो आपको तुरंत टिकट बुक कर लेना चाहिए। आइए इस सावन स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
सावन स्पेशल टूर पैकेज
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस IRCTC टूर पैकेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम 'अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा' है।
- यह टूर पैकेज 12 दिन और 13 दिनों का होगा, जो महाराष्ट्र के सोलापुर से शुरू हो रही है।
- इस टूर पैकेज में आप सोलापुर के अलावा, पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण और सूरत से शामिल हो सकते हैं।
- अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा पैकेज का कोड WZBG49 है।
- टूर पैकेज की तारीख 17 जुलाई है।
- इस टूर पैकेज में आप भारत गौरव ट्रेन में यात्रा करने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा टूर पैकेज में आप स्लीपर क्लास से लेकर 3 एसी या 2 एसी में भी सफर कर सकते हैं।
- टूर पैकेज में खाने-पीने के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा। ट्रिप कॉस्ट में ही ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर का चार्ज है।
- इस ट्रिप में नॉन एसी कमरे से लेकर एसी कमरे में स्टे करने का मौका मिलेगा।
- टूर पैकेज में मंदिर दर्शन के अलावा, ऐतिहासिक मोनुमेंट भी देखने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। मोनुमेंट में जाने से के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
टूर पैकेज में इन ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
इस दूर पैकेज में आप सिर्फ भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग ही नहीं, बल्कि अन्य कई मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं।
- द्वारका:-द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर मंदिर
- गुजरात:- सोमनाथ मंदिर
- उज्जैन:- ओंकारेश्वर मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर
- नासिक:- त्र्यंबकेश्वर मंदिर
- औरंगाबाद:- घृष्णेश्वर मंदिर
- परली:- वैजनाथ मंदिर
- मरकापुर:- श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर
टूर पैकेज का कॉस्ट क्या है?
- अगर आप अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा टूर पैकेज का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो स्लीपर क्लास का चार्ज 22,820 रुपये है।
- अगर आप 3 एसी में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो 38,340 रुपये है।
- 2 एसी में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो टिकट का चार्ज 50,780 रुपये है।
अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा टूर पैकेज कैसे बुक करें?
अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा टूर पैकेज बुक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, इस टूर पैकेज में बारे में अधिक जानकारी के लिए 8287931886 पर कॉल या bgtmumbai@irctc.com पर मेल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों