पंजाब अपनी खूबसूरत हरियाली, ऐतिहासिक इमारतों और समृद्ध सांस्कृतिक संस्कृति के लिए जाना जाता है। फिल्मों आपको यहां की ऐसी छवि दिखाई जाती है, जो हमारे किसानों और गांव की सुंदर झलक पेश करती है। गुरुद्वारे और ऐतिहासिक किले फिल्मों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। पंजाब का लोक संगीत और भांगड़ा जैसे नृत्य लोगों को पसंद आते हैं। यही कारण है कि लोग पंजाब की संस्कृति को करीब से समझने के लिए लोग यहां घूमने जाना पसंद करते हैं। अगर आप पंजाब में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिसे बॉलीवुड फिल्में में दिखाया गया है। आप इन लोकेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अमृतसर
तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां में नजर आ रहा सुंदर नजारा पंजाब के अमृतसर का है। अगर आप पंजाब में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अमृत्सर घूमने जा सकते हैं। अमृत्सर में ही आपको गोल्डन टेंपल के भी दर्शन हो जाएंगे। अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग अमृतसर में हुई है। जैसे अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की शूटिंग भी अमृतसर में हुई है। जो गलियां और सुंदर नजारा आपको फिल्म में देखने को मिल रहा है, यह अमृत्सर का है। यह पंजाब में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
लुधियाना के गुज्जरवाल, नारंगवाल, गांव
पंजाब और हरियाणा की कई जगहों पर दंगल फिल्म की शूटिंग हुई है। जो लोग पंजाब की संस्कृति और यहां के गांव का सुंदर नजारा देखने जाना चाहते हैं, वह पंजाब के गुज्जरवाल, नारंगवाल गांव घूमने जा सकते हैं। आमिर खान की फ़िल्म 'दंगल' की शूटिंग इन जगहों पर हुई है।
मोहाली
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' से लेकर तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर तक कई फिल्मों का नजारा मोहाली में शूट हुआ है। यहां के किलों से लेकर अस्पतालों तक का नजारा फिल्मों में दिखाया गया है। ऐसे में अगर आप पंजाब में घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपको अच्छी जगहें नहीं मिल रही हैं, तो मोहाली जाने का प्लान बना सकते हैं।भारत मेंपरिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहकई सारी हैं। आपको घूमने के लिए लोकेशन ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-Phagwara Punjab Travel: पंजाब के फगवाड़ा के आसपास में मौजूद शानदार हिल स्टेशन्स, घूमे बिना नहीं रह पाएंगे आप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों