All About Narmadeshwar Mahadev Temple: हिंदुस्तान को मंदिरों का घर बोला जाए तो इसके कोई गलत बात नहीं है। पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में ऐसे करोड़ों मंदिर हैं, जहां दर्शन करने हर दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं।
भारत में अन्य देवी और देवताओं की तरह भगवान शिव के भी करोड़ों मंदिर मौजूद हैं। कुछ शिव मंदिरों में देश के लगभग हर कोने से भक्त अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं।
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर देश का एक ऐसा ही मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि महादेव के इस मंदिर में खुद प्रकट हुआ था शिवलिंग। इस आर्टिकल में हम आपको नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कहा है? (Where is Narmadeshwar Mahadev Mandir)
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिक कहानी जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह पवित्र और प्राचीन मंदिर देश के किस हिस्से में मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मौजूद है।
जी हां, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट के पास ही गंगा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर इस शहर का सबसे पवित्र और प्राचीन मंदिर माना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर को नर्मदेश्वर लाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:द्रविड़ और यूरोपीय कला का अद्भुत उदाहरण है यह अनोखा पैलेस, चमक आज भी है बरकरार
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिक कथा (Narmadeshwar Mahadev Mandir mythology)
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिक कथा बेहद ही रोचक और धार्मिक है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग एक स्वयंभू शिवलिंग है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यह शिवलिंग स्वयं नर्मदा नदी से निकला हुआ है।
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को लेकर यह माना जाता है कि ओंकारेश्वर के पास स्थित धावड़ी कुंड, जिसमें नर्मदा का वास है, वहीं से शिवलिंग प्रकट हुआ है, इसलिए इसे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।
महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं (Narmadeshwar Mahadev Mandir, Rishikesh)
महाशिवरात्रि के खास मौके पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में लाखों भक्त देश के हर कोने से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस विशेष मौके पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से दर्शन करने पहुंचता है और शिवलिंग पर जल अभिषेक करता है, तो उसकी सबसे मुदारें पूरी ही जाती हैं। आपको अबत दें कि सावन के महीने में भी यहां भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
इसे भी पढ़ें:Hangseshwari Temple: 13 मीनारों वाले हंगेश्वरी मंदिर की बात है निराली, किसी महल से कम नहीं है इसका नजारा
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के आसपास घूमने की जगहें (Best places near Narmadeshwar Mahadev Mandir)
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के आसपास ऐसी कई पवित्र और प्रचलित धार्मिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, परमार्थ निकेतन, नीलकंठ महादेव मंदिर और राम झूला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ऋषिकेश में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करने और चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग करना कतई न भूलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@narmadeshwar.mandir, staticimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों