Uttarakhand Travel: उत्तराखंड की हैप्पी वैली नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार

उत्तराखंड घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो हम आपको उस वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम हैप्पी वैली है। यहां घूमने के बाद अन्य कई को वैली भूल जाएंगे।

 

happy valley mussoorie in uttarakhand trip

Happy Valley In Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां की खूबसूरती पूरी दुनिया में फेमस है। यहां स्थित मनमोहक पहाड़, घने जंगल, लुभावनी झील और खूबसूरत झरनों को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

उत्तराखंड की खूबसूरती में एक और चीज चार चांद लगाने का काम करती है। उस खूबसूरत चीज का नाम है यहां स्थित वैली। उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई वैली मौजूद है, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स, तोष वैली, हर्षिल वैली या पिंडर वैली के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको हैप्पी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। वैली की खासियत जानने के बाद यहां घूमना लगभग हर किसी का सपना हो सकता है।

हैप्पी वैली कहां है? ( Where is happy valley in uttarakhand)

about happy valley mussoorie in uttarakhand

हैप्पी वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां उत्तराखंड में कहां है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत वैली मसूरी के पास में स्थित है। जी हां, मसूरी में स्थित लाइब्रेरी बस स्टैंड से करीब 4 किमी की दूरी पर हैप्पी वैली मौजूद है। मसूरी मॉल रोड से हैप्पी वैली की दूरी करीब 4 किमी भी है।

इसे भी पढ़ें:कहानी हिमालय की गोद में स्थित एक भव्य और रहस्यमयी फोर्ट की, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी

हैप्पी वैली की खासियत (Why is so famous happy valley)

happy valley mussoorie

हैप्पी वैली की एक नहीं, बल्कि कई खासियत है। इस मनमोहक वैली को लेकर बोला जाता है कि मसूरी से भी किसी शांत जगह पर्यटक को घूमने का मन करता है, तो वो हैप्पी वैली ही पहुंचता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घर के मैदान, देवदार के पेड़ और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की गुलाबी हवाएं पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर देती है। वैली वैली कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है। सर्दी और मानसून के समय यहां के पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं।(मसूरी में घूमने की जगहें)

मिनी तिब्बत के नाम से है फेमस (Happy valley is mini tibet)

how to reach happy valley mussoorie in uttarakhand

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैप्पी वैली को कई लोग मिनी तिब्बत के नाम से भी जानते हैं। जी है, हैप्पी वैली में करीब 5 हजार से भी अधिक तिब्बती लोग रहते हैं। यहां तिब्बती संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है। यह वैली तिब्बती व्यंजन और तिब्बती सामानों की शॉपिंग के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां आपको कई बौद्ध स्तूप या भगवान बुद्ध की मूर्ति को देखने को मिल जाएगी।(नैनीताल में घूमने की जगहें)

पर्यटकों के लिए बेहद खास है हैप्पी वैली (Happy valley for travel)

know happy valley mussoorie in uttarakhand

पर्यटकों के लिए हैप्पी वैली बेहद ही खास मानी जाती है। इस वैली के शानदार दृश्य चंद मिनटों में पर्यटकों को दीवाना बना लेते हैं। यह वैली ट्रेकिंग के साथ-साथ हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है।

हैप्पी वैली एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है। हैप्पी वैली में आप एक से एक खूबसूरत दृश्यों के साथ तस्वीरों को कैद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में गुरुग्राम के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

हैप्पी वैली कैसे पहुंचें (How to reach Happy valley)

हैप्पी वैली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब या उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से मसूरी पहुंचकर हैप्पी वैली घूमने के लिए जा सकते हैं। मसूरी मॉल रोड या लाइब्रेरी बस स्टैंड से बाइक रेंट पर लेकर वैली को एक्सप्लोर करने जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,mindbody.closet, enthusiastic_wonderer

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP