चलिए आपसे एक आसान सा सवाल करते हैं। अगर आपको दक्षिण भारत में किसी बीच के किनारे घूमने का मौका मिल जाए तो आप किस राज्य में जाना पसंद करेंगे। शायद आपका जवाब केरल ता तमिलनाडु हो सकता है।
अगर आपसे यह बोला जाए कि क्या आप गोवा या महाराष्ट्र में बीच के किनारे घूमना पसंद करेंगे, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? आप बिना सोचे हां बोल दें, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि क्या आप उत्तर प्रदेश में किसी बीच के किनारे घूमना पसंद करेंगे, तो अब आपका जवाब क्या होगा?
शायद आप यह बोले कि उत्तर प्रदेश में बीच, ऐसा हो ही नहीं सकता है, लेकिन आपसे यह बोला जाए कि जी हां, उत्तर प्रदेश एक ऐसा बीच है, जहां एक बार घूमने के बाद आप दोबारा जाना चाहेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश में स्थित एकमात्र बीच के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीच कहां है?
चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीच का नाम और किस शहर में है। दरअसल, जिस बीच के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं, वो उसका नाम चूका बीच है।
चूका बीच उत्तर प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं बल्कि, पीलीभीत शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। यह खूबसूरत बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है।
उत्तर प्रदेश और नेपाल के पर्यटकों को करता है आकर्षित
अभी तक आपको मालूम चल चुका होगा कि यह बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह खूबसूरत बीच भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके में स्थित है।
भारत-नेपाल की सीमा पर मौजूद होने के चलते यहां सिर्फ भारत से नहीं नहीं, बल्कि नेपाल से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। मानसून में चूका बीच के किनारे पर्यटकों की भीड़ मौजूद मौजूद रहती हैं। इसे प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।
चूका बीच की खासियत
चूका बीच की खासियत यहां की शान है। यह बीच पीलीभीत के बाहरी इलाके में मौजूद है, इसलिए यहां बहुत शांति रहती है। यह प्रकृति के काफी करीब है, इसलिए इस बीच को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है।
चूका बीच के आसपास स्थित हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। यहां का मौसम भी हर समय सुहावना होता है, इसलिए इसे बेस्ट पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चूका बीच के आसपास के इलाकों को इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सैलानियों के लिए क्यों खास है चूका बीच
सैलानियों के लिए चुका बीच काफी खास है। खासकर प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। बीच के किनारे पर्यटक धूप सेक सकते हैं और शांत वातावरण का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
चूका बीच के आसपास खाने-पीने के स्टॉल से लेकर कई एडवेंचर एक्टिविटी की व्यवस्था भी है। यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस बीच के किनारे कई कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। वीकेंड में यह कुछ अधिक संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में करना है फुल एंजॉय तो लखनऊ के ये 3 वाटर पार्क है बेस्ट
चूका बीच कैसे पहुंचें?
चूका बीच को एक्सप्लोर करने के लिए आप देश के किसी भी शहर से आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए दिल्ली, मुंबई कोलकता आदि शहरों से पीलीभीत या बरेली के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।
पीलीभीत या बरेली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर चूका बीच जा सकते हैं। इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर भी जा सकते हैं। लखनऊ से चूका बीच की दूरी करीब 260 किमी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@travelandleisureasia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों