Gujarat Travel: गुजरात का ये हिल्स हिमाचल और उत्तराखंड को देता है टक्कर, आप भी पहुंचें

गुजरात की खूबसूरती में सिर्फ महल या कच्छ का रण ही नहीं, बल्कि यहां मौजूद कुछ हिल्स भी चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस राज्य में मौजूद यह हिल्स किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

know about datar hills in gujarat

Gujarat tourism: गुजरात देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल एक खूबसूरत प्रान्त है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गुजरात के शहर सूरत, अहमदाबाद या राजकोट जैसे शहर आलीशान महल, ऐतिहासिक फोर्ट और कच्छ का रण के लिए दुनिया में फेमस है। ये शहर बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भी हर दिन तैयार रहते हैं।

गुजरात की खूबसूरती में सिर्फ महल, फोर्ट या कच्छ का रण ही नहीं, बल्कि यहां मौजूद कुछ हिल्स भी काम करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात में मौजूद एक ऐसे हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सामने कई बार हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड भी फीका लगते हैं।

दातार हिल्स (Datar hills)

Datar hills

इस आर्टिकल में जिस हील्स के बारे में जिक्र हो रहा है उस खूबसूरत हिल्स का नाम दातार हिल्स है। शायद आपने इससे पहले इस हिल्स का नाम नहीं सुना होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बेहद ही मनमोहक हिल्स माना जाता है।

आपको ये भी बता दें कि दातार हिल्स गिरनार पर्वत के ठीक सामने स्थित है, इसलिए यहां हर दिन दर्जन से भी अधिक पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।

दातार हिल्स कहां है? (Where is datar hills in gujarat)

Where is datar hills in gujarat

दातार हिल्स गुजरात के गुनागढ़ में स्थित है। समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह हिल्स किसी जन्नत से कम नहीं है। आपको बता दें कि यह हिल्स जूनागढ़ जंक्शन से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित है। दातार हिल माउंट गिरनार की पांच मुख्य चोटियों में से एक है।

इसे भी पढ़ें:Skydiving Tips: पहली बार Skydiving करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

दातार हिल्स की खासियत (why so famous datar hills in gujarat)

why so famous datar hills in gujarat

दातार हिल्स हिल्स सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक महत्व के लिए भी फेमस है। कई लोगों का मानना है कि यह एक पवित्र पर्वत है।(गुजरात में घूमने की बेस्ट जगहें)

दातार हिल्स हिन्दू और मुस्लिम, दोनों समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास है। इस पर्वत की ऊंचाई पर जमियल शाह की दरगाह है। इसके अलावा यहां शिखर पर दिगंबर जैन भगवान नेमिनाथ मंदिर मौजूद है, जिसका दर्शन करने हर समय भक्त पहुंचते रहते हैं।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है दातार हिल्स (Why datar hills famous for travel)

Why datar hills famous for travel

पर्यटकों के लिए के लिए दातार हिल्स किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। दातार की सबसे उंची बिंदु से पूरे गुनागढ़ का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है। पर्वत की ऊंचाई से हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।

दातार हिल्स की ऊंचाई से सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा दिखाई देता है। दातार हिल्स आसपास के इलाकों में ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए भी फेमस है। वीकेंड में यहां कई परिवार पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

दातार हिल्स घूमने का बेस्ट समय (best time to visit in datar hills)

best time to visit in datar hills

दातार हिल्स घूमने की बात होती है, तो सबसे अच्छा समय सर्दी का मौसम माना जाता है। सर्दी के मौसम में यह पर्वत ओस से ढक जाता है। मानसून में ही यहां घूमने का बेस्ट समय माना जाता है। मानसून में दातार पर्वत बादलों से ढक जाता है। मानसून के समय दातार पर्वतों से खूबसूरत और मनमोहक झरने बहते हैं, जिसका नजारा देखना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।

इसे भी पढ़ें:Nepal Travel: भारतीयों के लिए नेपाल का संदकफू किसी स्वर्ग से कम नहीं, आप भी पहुंचें


दातार हिल्स कैसे पहुंचें (how to reach datar hills)

दातार हिल्स पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से गुजरात के गुनागढ़ शहर पहुंच सकते हैं। ट्रेन के माध्यम से गुनागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से ऑटो या टैक्सी लेकर दातार हिल्स जा सकते हैं। (गुजरात की 9 सबसे फेमस और ऐतिहासिक जगह)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-reddit.com,Datar Hills

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP