अगर कम पैसों में अच्छा और टेस्टी खाना मिल जाए तो भला और क्या चाहिए! अगर किसी को कम पैसों में उसका मनपसंद और स्वादिष्ट खाना मिल जाए तो यह किसी सपने से कम नहीं होगा। दिल्ली जैसे शहरों में जहां हर चीज काफी महंगी मिलती है वहां सस्ता खाना मिलने की उम्मीद शायद ही कोई रखता होगा। जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं। दिल्ली में भी कई ऐसी जगहें हैं जहां आप कम पैसों ही नहीं बल्कि सिर्फ 50 रुपये में टेस्टी पकवानों का लुत्फ उठा सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली की ऐसी 7 जगहें बताने वाले हैं जहां आप सिर्फ 50 रुपये में कई टेस्टी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये—
इसा भी पढ़ें: मुंबई की ये रोड है फूड लवर के लिए जन्नत, यहां खास हैं ये 10 डिश
छोले भठूरे ऐसी चीज है जो अक्सर हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन अगर आप अपनी पुरानी जगह के छोले भठूरे खा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार मोती नगर के अग्रवाल के छोले भठूरे ट्राई करें। अग्रवाल के टेस्टी छोले भठूरों की कीमत आपको सिर्फ 50 रुपये चुकानी होगी।
अगर आप कुछ अलग के पकौड़े ट्राई करना चाहते हैं तो इस बार सिंधी कॉर्नर जरूर जाएं। यहां आपको सिर्फ 50 रुपये में चटपटी चटनी के साथ टेस्टी पकौड़े और टिक्की मिलेगी, जिसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये देने होंगे। यहां का पता 53/27, रामजस रोड, ब्लाक-53, करोल बाग, नई दिल्ली है।
यह एक ऐसी शॉप है जो सिर्फ दिल्ली ही नहीं इसके बार भी फेमस है। अगर आप साउथ इंडियन फूड के दिवाने हैं तो आज ही अन्ना मैस जाएं। यहां का दाल वडा, डोसा, इडली सांभर, दही-चावल और एग राइस बहुत फेमस है। यहां का पता 15aए9, डब्ल्यू.ई.ए, आंध्र बैंक के पास, अजमल खान रोड, करोल बाग है।
इसा भी पढ़ें: मानसून के दौरान इन 8 खाद्य पदार्थों को खाने से बचें, नहीं तो पड़ सकती हैं बीमार
अगर आप इस शॉप का नाम सुनकर यह सोच रहे हैं कि यहां आपको ऑयली और स्पाइसी फूड मिलेगा तो यह आपकी कन्फ्यूजन हो सकती है। यहां आपको सिर्फ 50 रुपये में एकदम फ्रेश, टेस्टी व हेल्दी सेंडविच, शेक और आमेलट मिलेंगे। यहां का पता अरूणा कॉलोनी, मजनू का टीला, तिमारपुर है।
चिकन लवर्स के लिए टमी सेक्शन से बेस्ट जगह शायद ही कोई होगी। वेस्ट दिल्ली का ये टमी सेक्शन 100रु से कम में टेस्टी और क्रिस्पी किचन लॉलीपॉप और शॉर्मा रोल देता है। अब आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आज ही जाएं टमी सेक्शन। यहां का पता 23/1, दुकान नंबर 4, प्रेम नगर, जेल रोड है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।