समय-समय पर घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं है। भारतीय लोग अपने काम को लेकर जिस तरह सक्रिय रहते हैं ठीक उसी तरह वो घूमने के मामले में भी उत्सुक रहते हैं। जब भी कामकाजी व्यक्ति या महिला को 3-4 दिनों का समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने निकल जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी आने वाले 26 जनवरी के शुभ मौके पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं या 26 जनवरी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपके पास बेहतरीन मौक है।
जी हां, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन कैसे और भारत की किन-किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
अगर आप 26 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक मजे से घूमना चाहते हैं तो फिर आप आसानी से प्लान बनाकर परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
जी हां, अगर आप 27 जनवरी को ऑफिस से छुट्टी लेते हैं तो पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
इस तरह आप सिर्फ 27 जनवरी यानी शुक्रवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे
यह विडियो भी देखें
अगर आप इन 4 दिनों की छुट्टियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं दिल्ली के आसपास मौजूद कई बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आप पहाड़ी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप लैंसडाउन (256 किमी), देहरादून (270 किमी), मसूरी (294 किमी), , परवाणू (295 किमी) और हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आप रेगिस्तानी इलाकों में 26 जनवरी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप जयपुर, उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर आदि कई शहरों में घूमने के लिए जा सकते हैं। इन शहरों में भी 26 जनवरी के मौके पर कुछ अधिक ही चहल-पहल रहती है।
इसे भी पढ़ें:फरवरी में पार्टनर संग भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर
इसके अलावा आप दक्षिण-भारत में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप फ्लाइट से घूमने के जा सकते हैं। दक्षिण-भारत में आप केरल, मुन्नार, अल्लेपी, कूर्ग, हम्पी या उडुपी जैसी जगहों पर जा सकते हैं। फ्लाइट से यात्रा करने पर आपका समय बच जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।