Karnataka Hidden Places: कर्नाटक की इस जगह का दीदार कर लीजिए, तो घूमने का सपना पूरा हो जाएगा

Karnataka Me Ghumne Ki Jagah: अगर आप भी कर्नाटक की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।
image

Karnataka Secret Places: दक्षिण भारत देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में स्थित केरल, तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

कर्नाटक में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कूर्ग, मैसूर, हम्पी और गोकर्ण जैसी चर्चित जगहों पर ही घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिनमुल्लायनगिरी जैसी खूबसूरत जगह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको कर्नाटक की हसीन वादियों में स्थित मुल्लायनगिरी की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।मुल्लायनगिरी में घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

कर्नाटक में केम्मनगुंडी कहां है? (Where Is Mullayanagiri In Karnataka)

Where Is Mullayanagiri In Karnataka

मुल्लायनगिरीकी खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें किमुल्लायनगिरी कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले में स्थित एक चोटी है, जो अपनी खूबसूरती के लिए खूब प्रसिद्ध है। मुल्लायनगिरी, चिक्कामगलुरु मुख्य शहर से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मुल्लायनगिरी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 275 किमी दूर है। इसके अलावा, उडुपी से करीब 206 किमी और मंगलूरु से करीब 183 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें:मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं दक्षिण भारत की ये जगहें, जीवन में एक बार जरूर घूमने आएं

मुल्लायनगिरी क्यों प्रसिद्ध है? (Why Mullayanagiri Is Famous)

Why Mullayanagiri Is Famous

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुल्लायनगिरी को कर्नाटक का छिपा हुआ खूबसूरत खजाना माना जाता है। मुल्लायनगिरी, कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी भी है। यहां स्थित हरे-भरे जंगल, घास के मैदान और झील-झरने खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

मुल्लायनगिरी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। चिक्कामगलुरु की भीड़-भाड़ से दूर मुल्लायनगिरी सुकून का पल बिताने के लिए एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। इसलिए वीकेंड में यहां कर्नाटक के कई शहरों से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है मुल्लायनगिरी? (Mullayanagiri Is Famous For Traveller)

Mullayanagiri Is Famous For Traveller

मुल्लायनगिरी पर्यटकों के बीच खूब लोकप्रिय है। खासकर, प्रकृति प्रेमियों के लिए मुल्लायनगिरी को स्वर्ग माना जाता है। इसलिए यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि दक्षिण भारत के अन्य राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

मुल्लायनगिरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। खासकर, ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग के लिए सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मुल्लायनगिरी में सर्पधारी और बाबा बुदनगिरी ट्रेक रूट सैलानियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।

इसे भी पढ़ें:Family Vacation: जून में परिवार के साथ इन बेहतरीन और शानदार जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं

मुल्लायनगिरी में घूमने की जगहें (Best Places In Mullayanagiri)

मुल्लायनगिरी में ऐसी कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। मुल्लायनगिरी में आप झारी वाटर फाल्स, रॉक गार्डन, हिरेकोले झील और कालहाथी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, मुल्लायनगिरी की चोटी पर स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक मंदिर तपस्वी मुलप्पा स्वामी मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • नोट: मुल्लायनगिरी घूमने का बेस्ट समय गर्मियों का मौसम माना जाता है। इसके अलावा, मानसून के बाद भी यहां कई लोग घूमना पसंद करते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@samkamvisuals,mac_snerus

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP