herzindagi
image

Uttarakhand Hidden Villages: देहरादून के पास में स्थित इस अद्भुत गांव को क्या आपने एक्सप्लोर किया? जल्दी प्लान बनाएं

Uttarakhand Travel: उत्तराखंड की हसीन वादियों में एक ऐसा गांव मौजूद है, जहां घूमने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे। यह गांव देहरादून से कुछ ही दूरी पर है।
Editorial
Updated:- 2024-12-25, 12:30 IST

Uttarakhand Hidden Places: देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। राजधानी होने के चलते यहां हर दिन हजारों लोग किसी काम से या फिर घूमने के लिए पहुंचते हैं।
देहरादून चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ एक शहर पर्यटक केंद्र भी माना जाता है। यहां स्थित सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर और लुटेरों की गुफा जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
यह सच है कि देहरादून की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन देहरादून के आसपास में भी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
देहरादून के आसपास में स्थित कालसी एक ऐसा गांव है, जहां घूमने के बाद आप उत्तराखंड की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कालसी की खासियत और आसपास मौजूद कुछ चर्चित जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कालसी गांव कहां है? (Where Is Kalsi Village)

Where Is Kalsi Village

कालसी गांव की खूबसूरती जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह गांव देहरादून मुख्य शहर से महज 45 किमी की दूरी पर मौजूद है। कालसी को कई लोग लकसी गांव के नाम से भी जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कालसी गांव देहरादून और चकराता हिल स्टेशन के बीच स्थित है। कालसी गांव, यमुना नदी के किनारे स्थित है, इसलिए इस गांव की खूबसूरती हर समय बरकरार रहती है।

इसे भी पढ़ें: First Heritage Village: हिमालय की हसीन वादियों में स्थित है भारत का पहला हेरिटेज विलेज, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

कालसी गांव की खासियत (Why Kalsi Village Is So Famous)

Why Kalsi Village Is So Famous

कालसी गांव देहरादून शहर में स्थित एक खूबसूरत और आदिवासी क्षेत्र माना जाता है। कालसी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत गांव है। कालसी गांव जौनसार-बावर आदिवासी क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है।
कालसी गांव के बारे में कहा जाता है कि इसे भूती और मुंदर समुदायों के लोगों द्वारा बसाया गया एक खूबसूरत और ऐतिहासिक गांव है। यहां का ग्रामीण जीवन, ओक और साल के पेड़ और हरे-भरे मैदान सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। इस गांव से गढ़वाल पर्वतमाला के लुभावने दृश्यों को करीब से देखा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

सम्राट अशोक के गौरव का गवाह कालसी गांव (Kalsi Village Rock edicts by Ashoka)

Kalsi Village Rock edicts by Ashoka

कालसी गांव, सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि सम्राट अशोक के गौरव का गवाह भी रहा है। कहा जाता है कि कालसी में 'अशोक रॉक एडिक्ट' के कई शिलालेख मिले हैं।
कालसी गांव को मौर्यवंशी सभ्यता का केंद्र भी माना जाता है। माना जाता है कि 7वीं सदी में प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने इस क्षेत्र का दौरा किया था और इसका उल्लेख भी किया था।

कालसी गांव में क्या करें (Things to do in Kalsi Village)

Things to do in Kalsi Village

कालसी गांव सिर्फ अपनी खूबसूरती या ऐतिहासिक कारणों के लिए ही नहीं प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
कालसी गांव के किनारे बहने वाली यमुना नदी में आप मछली पकड़ने का भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा, कालसी गांव में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Travel: चंडीगढ़ वाले ऊना के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन, खुशी से झूम उठेंगे

कालसी गांव के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें

कालसी गांव के आसपास में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-चकराता। चकराता एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है, जो करीब 43 किमी की दूरी पर है। चकराता में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, डाकपत्थर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@thetravel_maniacs

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।