Best Places To Visit With Family: अपने परिवार के साथ खाना-पीना और घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग महीने में एक बार अपने परिवार के साथ घूमने का ट्रिप जरूर बनाते हैं।
सितंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब कई लोग परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं, क्योंकि सितंबर के मौसम में बारिश का मौसम खत्म होने को होता है और हर तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है।
अगर आप भी सितंबर के महीने में परिवार के साथ घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको देश के कुछ टॉप फैमिली डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप सितंबर में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको रोहडू पहुंच सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद रोहडू हिमाचल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। भीड़-भाड़ से दूर रोहडू के शांत वातावरण में आप परिवार के साथ धमाकेदार मस्ती कर सकते हैं। रोहडू में आप चांशल रेंज, सुनपुरी हिल्स, हटकोटी और पब्बर घाटी जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप परिवार के साथ कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Hidden Places: राजस्थान का ओसियां किसी ऐतिहासिक खजाने से कम नहीं, जल्दी ट्रिप बनाएं
भारत और नेपाल की सीमा पर मौजूद धारचूला उत्तराखंड के किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धारचूला की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।
समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद धारचूला प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है। यहां आप परिवार के साथ जौलजीबी, काली नदी, और चिरकिला बांध जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धारचूला से आप हिमालय पर्वत को भी निहार सकते हैं। परिवार के साथ यहां आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
नॉर्थ ईस्ट में परिवार के साथ घूमने की बात होती है, तो कई लोग तवांग, शिलांग, गंगटोक, चेरापूंजी या दार्जिलिंग जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लेते हैं, लेकिन संदक्फू जैसी छोटी और हसीन जगह का कोई नामा नहीं लेता है।
संदक्फू पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी है, जो अपनी खूबसूरती से हर रोज हजारों सैलानियों को आकर्षित करता है। कहा जाता है कि इस चोटी की ऊंचाई से एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से और मकालू जैसे पर्वत को देखा जा सकता है। यहां से प्रकृति का नजारा देखना अलौकिक के बराबर होता है। परिवार के साथ यहां खूब सारा मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
अगर आप सितंबर के महीने में दक्षिण भारत की किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको केरल में स्थित कोझिकोड पहुंच सकते हैं। कोझिकोड केरल के टॉप डेस्टिनेशन में से एक है, जिसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
अरब सागर के तट पर स्थित कोझिकोड में समुद्र के किनारे परिवार के साथ कई तरह की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं। यहां आप बैकवाटर का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप परिवार के साथ यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Romantic Places: जिंदगी मोहब्बत से भर जाएगी, सितंबर में पार्टनर के साथ देश की इन हसीन जगहों पर पहुंचें
अगर आप सितंबर के महीने में देश के पश्चिमी राज्यों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बांसवाड़ा पहुंच जाना चाहिए। राजस्थान में मौजूद बांसवाड़ा के बारे में बहुत कम हो लोग जानते हैं। इसलिए इसे राजस्थान का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।
बांसवाड़ा की खूबसूरती और बारिश इस कदर प्रचलित है कि इसे 'राजस्थान का चेरापूंजी' और 'राजस्थान का कश्मीर' भी माना जाता है। इस खूबसूरत शहर को सौ टापुओं वाला पर्यटन स्थल के रूप भी जाना जाता है। सितंबर के महीने में यहां का मौसम काफी खुशनुमा होता है
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks/travelandleisureasia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।