herzindagi
best hill stations near haryana

हरियाणा के आसपास स्थित इन मनमोहक हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

अगर आप भी हरियाणा के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन्स को परिवार,दोस्त और पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-15, 12:05 IST

Hill Stations Near Haryana: हरियाणा भारत का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक राज्य भी है। यह राज्य एक से एक बेहतरीन पर्यटन स्थल और विचित्र परिदृश्यों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। 

दिल्ली के पास में होने के चलते हरियाणा लाखों लोगों के लिए बिजनेस हब भी है। ऐसे में कामकाजी लोग समय-समय पर घूमने का भी प्लान बनाते रहते रहते हैं, ताकि कुछ पल सुकून से बिता सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा के आसपास में स्थित कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ हसीन शाम गुजार सकते हैं।

कसौली हिल स्टेशन (What is Kasauli famous for)

What is Kasauli famous for

हरियाणा के आसपास में स्थित सबसे शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो कसौली का नाम जरूर लिया जाता है। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसौली किसी भी मौसम में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे हसीन पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और झील-झरने कसौली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कसौली में मौजूद सनसेट प्वाइंट, मंकी पॉइंट, गोरखा फोर्ट और टिम्बर ट्रेल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- हरियाणा के नारायणगढ़ शहर से सिर्फ 95 किमी की दूरी पर कसौली स्थित है।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Travel: जम्मू कश्मीर जाने की न करें मलाल, हिमाचल की यह जगह है इसकी कॉपी

मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie tourist places)

Mussoorie tourist places in hindi

अगर आप हरियाणा के आसपास में स्थित उत्तराखंड के किसी मनमोहक हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जानते हैं।

यह विडियो भी देखें

मसूरी की हसीन वादियों में मौजूद नाग टिब्बा पीक, मसूरी लेक, लाल टिब्बा, ज्वाला देवी मंदिर और केम्पटी फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते हैं।

  • दूरी- हरियाणा के बिलासपुर शहर से करीब 131 किमी की दूरी पर मसूरी स्थित है।

 

नाहन हिल स्टेशन (Things to do in Nahan)

Things to do in Nahan

शायद नाहन का आन आपने बहुत कम ही सुना होगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाहन बेहद की खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। नाहन की हसीन वादियों में कई लोग सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते रहते हैं।

समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाहन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है। नाहन में स्थित हब्बान वैली, रेणुका झील और मिनी चिड़ियाघर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

  • दूरी- हरियाणा के अंबाला शहर से महज 64 किमी की दूरी पर नाहन स्थित है।

इसे भी पढ़ें: Chandigarh Travel: चंडीगढ़ में घूमने के साथ इन की जगहों पर फ्री में खा सकते हैं खाना

 

सोलन (Solan tourist spot)

Solan tourist spot

हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद सोलन को लगभग हर कोई एक्सप्लोर करना पसंद करता है। सोलन मनमोहक पर्यटक स्थलों के साथ-साथ अद्भुत नजारों के लिए भी जाना जाता है।

सर्दियों के मौसम में सोलन घूमने का एक अलग ही मजा होता है। सर्दियों में जब कोहरे से पहाड़ ढक जाते हैं, तो नजारे और भी हसीन दिखाई देते हैं। सोलन में आप कुथार फोर्ट, अर्की, सनसेट पॉइंट और बरोग जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- हरियाणा के अंबाला शहर से महज 104 किमी की दूरी पर नाहन स्थित है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।