Bhopal Best Places For Kids Visit On Teachers Day: टीचर्स डे आने में बहुत कम दिन बचे हुए हैं। जी हां, हर साल 5 सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस के मौके पर छोटे बच्चे कुछ अधिक ही उत्साहित रहते हैं। इस दिन कई स्कूलों में छुट्टी होती है, जिसके चलते कई बच्चे माता-पिता से शिक्षक दिवस के मौके पर घूमने का जिद्द करते रहते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल राज्य की एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। टीचर्स डे के मौके पर बच्चों के साथ इन शानदार जगहों पर आप भी पहुंच सकते हैं।
भोपाल में बच्चों के साथ किसी ऐतिहासिक स्थल पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले योद्धास्थल म्यूजियम ही पहुंचते हैं। यहां वीकेंड में व्यस्क लोग भी घूमने के लिए पहुंचते है।
भोपाल में श्यामला हिल्स पर स्थित योद्धास्थल म्यूजियम भारतीय सैनिकों की याद में बनवाया गया है। इस म्यूजियम को 'अपनी सेना को जाने' संग्रहालय भी कहा जाता है। यहां बच्चे भारतीय सैन्य बालों के बारे में करीब से जान सकते हैं। युद्ध में इस्तेमाल कई हथियार और उपकरण को करीब से देखने का मौका मिलता है। भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा देख बच्चे खुशी से झूम उठेंगे।
इसे भी पढ़ें: Teacher Day 2024: टीचर्स डे पर बच्चों के साथ लखनऊ की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, खुशी से झूम उठेंगे
भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क एक ऐसी जगह है, जहां बच्चे से लेकर व्यस्क लोग भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। करीब 4.45 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैले हुए इस पार्क को कई चीजों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
वन विहार नेशनल पार्क में जब बच्चे बंगाल टाइगर, बाघ, भालू और हिरण आदि कई जानवर को देखने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। इस पार्क में बच्चों के साथ जंगल सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। वीकेंड में यहां कई परिवार पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
भोपाल में स्थित भोज ताल को अपर लेक के नाम से भी जाना जाता है। शहर के पश्चिम में स्थित भोज ताल को एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील भी बोला जाता है। यह हर दिन हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है।
भोज ताल झील बच्चों के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट जगह मानी जाती है। खासकर, शाम के समय झील के किनारे-किनारे कई लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इस झील में आप बच्चों के साथ बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। झील के बगल में स्थित कमला पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: सितंबर में महाराष्ट्र की इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना अधूरा रह जाएगा
अगर आप बच्चों के साथ कुछ मस्ती और धमाल करना पसंद करते हैं, तो फिर आपको सैर सपाटा पहुंच सकते हैं। सैर सपाटा मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट माना जाता है, जहां हर उम्र के लोग मस्ती करने पहुंचते हैं।
सैर सपाटा कई मजेदार और फन एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप बच्चों के साथ रेन डांस, स्लाइड और कोस्टल रोलर आदि एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। सैर सपाटा में बच्चों के लिए अलग से एक पार्क का भी निर्माण किया है, जहां बच्चे खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं। यहां बच्चों के साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
भोपाल में अन्य ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप बच्चों को घुमाने के लिए लेकर जा सकते हैं। जैसे-ट्राइबल म्यूजियम, शौर्य स्मारक, भारत भवन और कान्हा फन सिटी भी जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,imimg.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।