भारत में ट्रेन से बेहतर परिवहन का कोई साधन नहीं। लाखों लोग देश में हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए तो ट्रेन से अच्छा सफर और कोई नहीं माना जाता। घूमने के शौकीन लोग भी कम बजट में यात्रा के लिए ट्रेन से जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या हो जब आपको सुंदर हसीन वादियों का नजारा ट्रेन में यात्रा के दौरान ही मिल जाए। देश में कई ऐसे ट्रेन रूट्स है, जहां का सुंदर नजारा लोग देखने के लिए स्पेशल ट्रेन से यात्रा करते हैं।
अभी तक आपने कश्मीर और राजस्थान के रेतीले रेगिस्तान के सुंदर ट्रेन रूट्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इन ट्रेन रूट्स से गुजरने के बाद आपका ऐसा मन होगा मानो कोई ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दे।
बेंगलुरु से गोकर्ण
गोकर्ण न केवल कर्नाटक के लोगों के लिए बल्कि देश के शिव भक्तों और समुद्र तट प्रेमियों की सबसे पसंदीदा जगह है। बेंगलुरु से गोकर्ण के लिए जब आप सीधी ट्रेन लेंगे, तो रास्ते में आपको हरे-भरे कॉफी बागानों और सुंदर पुलों का नजारा देखने को मिलेगा। इस ट्रेन रूट का पूरा रास्ता आपको घने हरे-भरे जंगलों से लेकर जाएगा। अगर आप इस रूट से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो कारवार एक्सप्रेस से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। 711 किलोमीटर दूरी तय करने वाली इस लंबे ट्रेन रूट की शुरुआत सुबह 7 बजे यशवंतपुर जंक्शन से होती है। यह ट्रेन हफ्ते में केवल 3 बार चलती है।
इसे भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, यहां से वापस आने का नहीं करेगा मन
वर्कला से कन्याकुमारी
कन्याकुमारी दक्षिण भारत में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। केरल के वर्कला से शुरू होकर कन्याकुमारी तक जाने वाले इस ट्रेन रूट का नजारा देखने के बाद आप बार-बार इसे ट्रैवल करना पसंद करेंगे। भले ही आपको कन्याकुमारी के किसी एक शहर में घूमने जाना हो, लेकिन जब आप इस ट्रेन में सफर करेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपने आधे से ज्यादा खूबसूरत वादियों को कवर कर लिया है।
आइलैंड एक्सप्रेस वर्कला से कन्याकुमारी तक चलती है। यह ट्रेन लगभग चार घंटों में 127 किलोमीटर (79 मील) की दूरी तय करती है। यह ट्रेन वर्कला से सुबह वर्कला से सुबह 10:55 बजे चलती है।
इसे भी पढ़ें- ऊटी और कोडईकनाल में घूमने जा रहे यात्रियों को बनवाना पड़ेगा ई-पास, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
मेट्टुपालयम से ऊटी
ऊटी तमिलनाडु के सबसे खास हिल स्टेशन में से एक माना जाता है। यह हिल स्टेशन इतना ज्यादा सुंदर है कि आप यहां चलने वाली ट्रेन रूट्स की खूबसूरती के बारे में समझ ही सकते हैं। ऊटी अपने खुशनुमा माहौल के लिए मशहूर है। यह अपने शांत वातावरण के साथ-साथ खूबसूरत हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। मेट्टुपालयम से ऊटी का ट्रेन रूट आपको हमेशा याद रहने वाला है। नीलगिरि माउंटेन रेलवे, एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में भी शामिल है। इससे आप समझ ही सकते हैं कि यहां का नजारा आपको निराश नहीं करेगा। मेट्टुपालयम से ऊटी की ट्रेन लगभग 4.75 घंटों में 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों