दिल्ली के पास वीकेंड बिताने के लिए मस्त हैं ये रोड ट्रिप, आप भी जरूर पहुंचें

अगर आप भी मानसून के मौसम में रोड़ ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डेस्टिनेशन लेकर आए हैं जिनकी मदद से लम्हों को यादगार बनाया जा सकता है। 

 
Family road trip destinations in hindi

जब बात रोड ट्रिप पर जाने की होती है, तो हमें काफी एक्साइटमेंट होती है...खासकर दोस्तों और पार्टनर के साथ जाने की एक्साइटमेंट। दोस्तों से साथ रोड ट्रिप पर जाने की खुशी ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर हमारी फैमिली बड़ी है, जिसमें बच्चे भी हैं तो ऐसे में परेशानियां और ज्यादा बढ़ जाती है।

इसलिए ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। इस समय वैसे भी रात के समय थोड़ा ठंडा मौसम होने लगा है, तो ऐसे में अपनी कार या बाइक से रोड़ ट्रिप के लिए निकल जाते हैं क्योंकि मौसम सुहावना होता है।

तो आइए जानते हैं दिल्ली के पास वीकेंड बिताने के लिए कौन-सी जगहों पर रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

दिल्ली से शिमला रोड ट्रिप

Where we can go from Delhi by car

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भारत के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में एक है। लाखों की संख्या हर रोज सैलानी इस हिल स्टेशन पर घूमने आते हैं। वो कहते हैं ना किसी जगह पर जब भी घूमने जाओ, वो वहां से कुछ न कुछ अपने साथ जरूर लेकर आना चाहिए।

इससे एक याद बन जाती है, लेकिन ट्रिप को और यादगार बनाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां के रास्ते न सिर्फ आपको खूबसूरत लगेंगे, बल्कि आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ खूबसूरत पल भी बिता सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-राजस्थान को मिली पहली हेरिटेज ट्रेन की सौगात, जानिए क्या है इसकी खासियत

दिल्ली से लेह रोड ट्रिप

Where we can go from delhi by car in hindi

अगर आप लॉन्ग वीकेंड का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली टू लेह रोड की ट्रिप पर निकला जा सकता है। जी हां, दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह तक की यह रोड ट्रिप बाइकर्स के बीच बेहद ही फेमस है। सुंदर परिदृश्य और रोमांच से भरपूर यह ट्रिप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से भी एक है।

दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है और इस बीच NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना पड़ता है। दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप में लगभग 25 घंटे का समय लग सकता है।

दिल्ली से स्पीति घाटी रोड ट्रिप

दिल्ली से स्पीति घाटी भारत की सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप में से एक है। यह खतरों के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है, जहां हर साल लाखों बाइकर्स घूमने के लिए निकलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है। इस सफर के में बीच एक से एक बेहतरीन परिदृश्य देख सकते हैं।

दिल्ली से आगरा रोड ट्रिप

Weekend road trip destinations from delhi

दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुरभारत की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। ऐतिहासिक रूप से समृद्ध इन दोनों ही शहर में रोड ट्रिप के माध्यम से पहुंचना किसी रोमांचक गतिविधि से कम नहीं। इस ट्रिप में सिर्फ बाइक से ही नहीं बल्कि कार से भी जा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घूमने जाएं शिमला तो वहां से खरीदना न भूलें ये 5 चीजें

नेशनल हाईवे NH 93 और NH8 से होते हुए दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर के बीच की दूरी लगभग 450 किलोमीटर है। अगर आप कार से जा रहे हैं तो सारी तैयारियां पहले ही कर लें और बाइक से जा रहे हैं, तो बारिश होने की संभावना हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP