बारिश का मौसम अपने साथ नमी ही नहीं, यादें बनाने का मौका भी लेकर आता है। हर बूंद दिल को सुकून देने का काम करती है और अगर बाहर घूमने का प्लान बना लिया जाए तो बना ही आ जाता है। अगर साथ हो कोई अपना...तो मौसम और भी खास हो जाता है। दिल्ली जैसी तेज और व्यस्त जिंदगी जीने वाले शहर में मानसून कुछ पलों की राहत और रोमांस लेकर आता है।
इस मौसम में अगर बाइक की पिछली सीट पर आपका पार्टनर बैठा हो और आगे खुली सड़क, भीगे पेड़ और हल्की फुहारें साथ चल रही हो... तो फिल्मी सीन होना लाजिमी है। इस रफ्तार भरे दौर में जहां हर कोई ट्रैफिक, मीटिंग और टाइम-टेबल से बंधा रहता है, तो वहीं बारिश रफ्तार को धीमा कर देती है। बारिश ही है जब कोई इंसान बाहर जाने का सोचता है, बाइक पर शहर की सैर करता है।
घूमने का प्लान बनाता है, ऐसे में आप भी सुबह बाइक पर सैर करने का प्लान बना रही हैं, तो बिना किसी डेस्टिनेशन के बेवजह की घूमने के लिए जा सकती हैं। सुबह इसलिए क्योंकि इस वक्त न भीड़, ना शोर और ना वक्त की बर्बादी होती है.... क्योंकि दिल्ली की सड़कें बिल्कुल खाली मिलती है। इंडिया गेट के पास की सड़कें, लोधी गार्डन की हरियाली, चाणक्यपुरी की शांति या हौज खास की तंग गलियां... सब एक नई चमक में डूबे होते हैं। इस समय बाइक पर घूमना सिर्फ सैर नहीं, बल्कि शहर को नए नजरिए से देखना होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट + होटल + खाना, 7 दिनों का कश्मीर टूर केवल 15000 में कैसे करें प्लान? जानें पूरी आइटिनरी
इसे जरूर पढ़ें- बारिश के मौसम में बेंगलुरु में घूमने की 3 जगहें
अगर आप राइड को और खास बनाना चाहती हैं, तो एक छोटा स्पीकर लेकर कुछ फेवरेट बारिश वाले गाने सुन सकती हैं।
इन जगहों पर बारिश में बाइक की सैर करने का अपना अलग ही मजा है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।