
सर्दियों का मौसम में अपने पार्टनर के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेने के साथ उनके साथ बातें करना हर कपल को पसंद होता है। हालांकि घूमने के लिए किसी मौसम की जरूरत नहीं होती। आप गर्मी, बरसात और सर्दी हर मौसम में अलग-अलग जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। बस इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि आप किस जगह पर घूमने जा रहे हैं। वहां के लिए बेस्ट मौसम कौन सा है।
अभी सर्दी का मौसम आ चुका है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कम बजट में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश का खूबसूरत नजारा आपको जरूर पसंद आएगा। उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहों हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकती हैं।
यूपी में सर्दियों का मौसम बहुत सुहावना होता है। धूप निकलती है, हवाएं ठंडी रहती हैं और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ यूपी की इन खूबसूरत जगहों पर जाकर एक यादगार ट्रिप कर सकते हैं।
ताजमहल का शहर आगरा प्यार का प्रतीक है। यहां आप ताजमहल के सामने बैठकर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। इसके अलावा, आप आगरा किला, इतिमद-उद-दौला का मकबरा और मेहताब बाग जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।

गंगा नदी के किनारे बसा वाराणसी शहर एक धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है। यहां आप गंगा आरती देख सकते हैं, नाव की सवारी कर सकते हैं और स्थानीय बाजारों में घूम सकते हैं। शाम को गंगा घाट पर बैठकर एक-दूसरे के साथ समय बिताना बेहद रोमांटिक होगा।
इसे भी पढ़ें- Himachal Pradesh Travel: चंडीगढ़ वाले ऊना के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन, खुशी से झूम उठेंगे
सर्दियों के मौसम में आप इलाहाबाद घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। जनवरी माह से यहां पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप यहां पर घूमने के साथ महाकुंभ भी देख सकती हैं।
नवाबों के शहर लखनऊ में आप मुगल वास्तुकला के नजारे देख सकते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं और स्थानीय कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं। यहां आप रूमी दरवाजा, इमामबाड़ा और चौरी बाजार जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आप कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों को देख सकते हैं। यहां आप राधा-कृष्ण के मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं और स्थानीय संस्कृति का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ शादी से पहले बनानी है हसीन यादें, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Meta AI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।