herzindagi
romantic and memorable trip ideas for couples

पार्टनर के साथ शादी से पहले बनानी है हसीन यादें, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप

यात्रा के दौरान नई जगहें देखने और नई चीजों में साथ में में भाग लेने से न केवल तनाव कम होता है, बल्कि रिश्ते में रोमांच भी लौट आता है। इससे रिश्ता फिर से ताजगी से भर जाता है और पुराने झगड़े पीछे छूट जाते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 19:01 IST

हर रिश्ते में कभी न कभी ऐसे पल आते हैं जब तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में अपने रिश्ते को फिर से मजबूत करने के लिए कपल्स कभी कोई उपाय नहीं सोचते। उन्हें लगता है कि यह अब कभी ठीक नहीं हो सकता। यही कारण है कि कई बार रिश्तों में झगड़ा होना आपके बीच दूरियां बढ़ा देता है। ऐसे में कपल्स को किसी लंबी यात्रा का प्लान करना चाहिए, जो न केवल उन्हें सुकून दे, बल्कि झगड़ों को भी कम करे। जब आप कहीं घूमने जाते हैं, तो यहां आप नई यादें बनाते हैं।

भले ही पिछले बीते हुए समय में आपने अच्छी यादें साथ में न बनाई हो, लेकिन अभी भी आपके पास मौका है कि आप अपने पार्टनर के साथ कई सुंदर और नई यादें बनाएं। इससे जब भी आपके बीच कुछ खराब होगा, तो ये सुंदर यादें आपको एक दूसरे से प्यार करने के लिए मजबूर करेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रैवल के द्वारा नई खूबसूरत यादें बना सकते हैं। 

इस तरह बनाएं यादगार ट्रिप

अगर आप फिर से रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आपको एक गोल सेट करना होगा। इसमें आपको डिसाइड करना है कि पहले आप ट्रिप की शुरुआत कहां से करेंगे।  ट्रिप की योजना बनाते समय यह जरूरी है कि आप अपने और अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखें।

शहर में ही घूमने जाएं

ट्रिप का उद्देश्य सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि एक खास अनुभव को जीना भी है। इसलिए इसकी शुरुआत आप पहले अपने ही शहर से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक रोमांटिक कैंडल-लाइट डिनर और वीकेंड पर शाम के समय पार्टनर को शहर में घुमाने लेकर जाएं। 

पहाडों पर घूमने जाएं

Unique couple vacation ideas

इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाएं। देश में कई ऐसे सुंदर पहाड़ी स्थल है, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगे। यहां आप सुंदर-सुंदर तस्वीरें क्लिक करें और वीडियो बनाएं। यह चीजें आपकी यादों को सजाएं रखेंगी। वापस शहर आने के बाद आप अपनी ट्रिप की एक तस्वीर सेव करके रख सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़

सनसेट और सनराइज के हसीन पलों को कैप्चर करें

Planning a romantic vacation for couple

पार्टनर के साथ एक ट्रिप आप समुद्र के किनारे पर बिता सकते हैं। बजट कम है, तो सस्ते होटल में रुके, लेकिन सनसेट और सनराइज के हसीन पलों को कैद करने के लिए अपने पार्टनर के साथ बाहर जाएं। यह छोटी-छोटी चीजें ही आपके रिश्ते में मिठास बनाए रखेगी। 

इसे भी पढ़ें- मसूरी जाने का सबसे सही तरीका, जानें कैसे कर सकते हैं सस्ते में प्लान?

 

सैंडी बीच पर रोमांटिक वॉक

Planning a romantic vacation for couplea

 गोवा, अंडमान या पुडुचेरी के बीच पर लंबी वॉक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथ में थामे रखना होगा। यात्रा के दौरान यह बिलकुल भी न भूलें। आप जहां भी जाएं, अपने पार्टनर की सुंदर-सुंदर तस्वीरें क्लिक करने का मौका न छोड़ें। 

रोमांटिक होने के बाद एडवेंचर एक्टिविटी करें

Planning a romantic vacation for coupls

बहुत रोमांटिक लोकेशन का आनंद ले लिया है, तो अपने पार्टनर का साथ एडवेंचर एक्टिविटीज में भी दें। इस यात्रा के दौरान जब आपकी पार्टनर आपके केयर को देखेगी, तो उसे आपके प्यार का अहसास रहेगा। 

कैंपिंग और स्टार गेजिंग 

Planning a romantic vacation

इसके बाद आप रात को खुले आसमान के नीचे तारों को देखना कैंपिंग करने का मजा उठाना बिलकुल न भूलें। शहर की भागदौड़ से दूर किसी शांत जगह पर यह नजारा देखना एक खूबसूरत अनुभव होगा। यह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। 

इस तरह से आप एक-एक चीजें करके सुंदर-सुंदर तस्वीरों में अपनी यादों को कैद करें। ध्यान रखें कि आप इनकी तस्वीरें अपने कमरे भी लगाएं। इससे जब आपके बीच चीजें खराब होंगी, तो यह हसीन यादें आपको एक-दूसरे के पास लाने में मदद करेंगी। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।