करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र और सुख-सौभाग्य के लिए रखा जाता है, जिसमें विवाहित महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। धार्मिक रूप से, भगवान कृष्ण ने भी द्रौपदी को इस व्रत का महत्व बताया था जबकि ज्योतिष में इसे चंद्रमा की पूजा से जोड़कर पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम और शांति लाने वाला माना जाता है। लेकिन, भारत में एक ऐसा गांव है जहां करवा चौथ मनाना पूरी तरह वर्जित है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इस गांव की कोई भी महिला यह व्रत रखती है, तो उसके पति पर संकट आ जाता है और उसका सुहाग खतरे में पड़ जाता है। इस अजीबोगरीब मान्यता के पीछे एक पुरानी कहानी और उसका सच छिपा हुआ है।
मथुरा जनपद में सुरीर कस्बे के पास बसा बघा गांव करवा चौथ की सदियों पुरानी परंपरा से पूरी तरह अलग है। इस गांव में पिछले ढाई सौ सालों से किसी भी महिला ने यह व्रत नहीं रखा है। जहां पूरे देश की सुहागिनें चांद देखकर व्रत तोड़ती हैं, वहीं बघा गांव आज भी एक श्राप की छाया में जी रहा है।
गांव में यह मान्यता है कि ढाई सौ साल पहले इसी जगह एक महिला का सुहाग उजड़ गया था जिसके बाद से यह व्रत यहां की महिलाओं के लिए अशुभ माना जाता है क्योंकि व्रत रखने पर उनके सुहाग पर भी आंच आ सकती है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में करवा चौथ के दिन मिट्टी के करवे में क्यों भरे जाते हैं चावल और गेहूं?
हालांकि, गांव के मुखिया जलयशंकर जी का कहना है कि गांव में करवा चौथ मनाने की प्रथा इस कारण से वर्जित नहीं है कि यहां कोई श्राप का साया है बल्कि इसके पीछे की वजह है उनकी देवी जिन्हें वे पूजते हैं।
असल में, जब इस गांव की नीव रखी गई थी तब इस गांव में सबसे पहली पूजा माता पार्वती के सती रूप की हुई थी और तभी से देवी के इसी स्वरूप की पूजा का विधान बना हुआ है।
ऐसे में गांव की महिलाएं न तो कोई भी तीज मनाती हैं और न ही करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। हां, मगर उन्हें सुहागिनों की तरह श्रृंगार करने का पूर्ण अधिकार है।
गांव की महिलाएं तीज या फिर करवा चौथ जैसे वृतो में भी माता सतीकी पूजा करती हैं और उन्हें 56 भोग लगाया जाता है। ऐसा कहा जाता है इस गांव में मौजूद माता सती का ये मंदिर तकरीबन 600 साल से भी अधिक पुराना है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।