रोड ट्रिप की बात होती है, तो अलग ही मजा आ जाता है। खुली सड़कों पर सफर, गाड़ी की खिड़की से आ रही ताजगी, और रास्ते में मिल रहे नजारे....यह सब कुछ ऐसा होता है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल होता है। रोड ट्रिप का एक्सपीरियंस न सिर्फ एक घूमने का , बल्कि यह एक इमोशन भी है जहां खुद को आजाद पाया जाता है।
खासकर जब बात होती है दक्षिण भारत के बेहतरीन रास्तों की, तो ये सफर और भी यादगार बन जाते हैं। दक्षिण भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप ट्रिप पर जाने के शौकीन हैं और रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो दक्षिण भारत में आपके सपने को पूरा करने के लिए कई रास्ते हैं।
चेन्नई से पांडिचेरी जाने का बनाएं प्लान
चेन्नई से पांडिचेरी का रास्ता बहुत ही शानदार है , जो आपको समुद्र तट, हरे-भरे इलाकों और शांत वातावरण का एक्सपीरियंस कराएगी। यह ट्रिप खासकर उन लोगों के लिए अच्छी है जो सड़क पर मौज-मस्ती करना जानते हैं। यह रोड ट्रिप मुख्य रूप से ECR (East Coast Road) पर होती है, जो चेन्नई से पांडिचेरी तक जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-IRCTC के इस टूर पैकेज से मिल सकता है बर्फ देखने का मौका, भारतीय रेलवे रखेगा आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान
इस रोड पर ट्रिप करते हुए आप शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। रास्ते में कई छोटे-छोटे गांव, रिसॉर्ट्स और बीच रिसॉर्ट्स मिलते हैं, जो इस ट्रिप को और भी यादगार बना देते हैं। वैसे भी इस समय मौसम ठंडा और अच्छा रहता है, जिससे रोड ट्रिप का एक्सपीरियंस और भी मजेदार बन जाता है।
हैदराबाद से कुलेक तक रोड ट्रिप करें प्लान
हैदराबाद से कुलेक तक का रास्ता बड़ा मजेदार है, जो आपको हैदराबाद की हलचल से दूर, प्रकृति की गोद और ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू कराती है। इस रास्ते पर ट्रिप करते वक्त आप प्राकृतिक नजारों, किलों और ऐतिहासिक जगहों पर लुत्फ उठा सकते हैं। कुलेक, जो कि तेलंगाना राज्य में स्थित है।यह अपनी ऐतिहासिक धरोहर और किलों के लिए प्रसिद्ध है।
यह जगह रोड ट्रिप के शौकीनों के लिए अच्छी है। आप इस रास्ते में आप शांतिपूर्ण पहाड़ी इलाकों और सुंदर नजारों का मजा ले सकते हैं। गाड़ी को रास्ते में रोककर आप इन खूबसूरत नजारों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
तिरुवनंतपुरम से कुमिली रोड ट्रिप
तिरुवनंतपुरम से कुमिली का ट्रिप आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस दौरान आपको बहुत ही मजा आने वाला है, केरल के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों के साथ ट्रिप यादगार बन सकती है। यह रास्ता आपको हरे-भरे पहाड़ी इलाकों, चाय बागानों और जंगलों के बीच से होकर गुजरता है।
वहीं, कुमिली जो कि परम्बिकुलम और अन्नामलाई के जंगल रिजर्व से जुड़ा हुआ है। वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह है। इस यात्रा में आपको न केवल सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं, बल्कि यह एक साहसिक और शांति से भरी यात्रा भी है।
चेन्नई से महाबलीपुरम का शानदार रास्ता
चेन्नई से महाबलीपुरम का रास्ता काफी अच्छा है, जो न सिर्फ आपको ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से मिलाता है, बल्कि समुद्र तटों की खूबसूरती और प्राचीन मंदिरों का भी दीदार करने का मौका देता है। बता दें महाबलीपुरम जिसे मामल्लपुरम भी कहा जाता है।
यह एक ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगह है, जो अपने रॉक कट मंदिरों, वास्तुकला और समुद्र के नजारे के लिए जाना जाता है। इस ट्रिप के दौरान आप स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।यहां आयोजित होने वाले नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Travel With Friends: दोस्तों के साथ फरवरी में मस्ती-धमाल करने का प्लान है, तो देश की इन शानदार जगहों पर पहुंच जाएं
कोच्चि से मुन्नार रोड ट्रिप करें प्लान
कोच्चि से मुन्नार जाने का प्लान बना सकते हैं, यहां पर आपको बहुत ही मजा आएगा। इस दौरान आप केरल की सुंदरता, हरियाली और पहाड़ी इलाकों से रूबरू होंगे। वहीं, आपको मु्न्नार के खूबसूरत पहाड़ों के साथ चाय के बागानों, ठंडी हवाओं और नदी को देखने को मिलेंगे।
इस दौरान यहां के पारंपरिक व्यंजन जैसे अप्पम, पट्टू और कड़ी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इन जगहों पर अभी जाना ठीक रहेगा, क्योंकि गर्मियों में तापमान बढ़ सकता है, जिससे यात्रा करना थोड़ा कठिन हो सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों