धर्मकोट में ढूंढ रहे हैं Adventure Activities, तो बच्चों के साथ यहां जाना न भूलें

इस मौसम में लगभग हर किसी का घूमने का मन करता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो धर्मकोट जाने का प्लान बना सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। 
image

हिमाचल प्रदेश वैसे भी सैलानियों के लिए परफेक्ट जगह मानी जाती है। यहां पर लोग घूमने के लिए आते ही रहते हैं, शिमला, कुल्लू, मनाली जैसी जगहों के साथ यहां के कुछ हिडन प्लेसेज भी घूमने के शौकीन की नजर में आते रहते हैं। लोग यहां पर अक्सर अनछुई जगहों को देखना, वहां की खूबसूरती को निहारना पसंद करते हैं।

पर क्या आपको पता है यहां पर एक ऐसा डेस्टिनेशन भी मौजूद है, जहांपर अपने बच्चों के साथ न सिर्फ घूमा जा सकता है बल्कि कई एडवेंचर एक्टिविटीजभी की जा सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं धर्मकोट की, जहां लोगों का पहुंचना पिछले कुछ समय में ही ज्यादा बढ़ा है। यहां की फिजा, यहां की वाइब्स हिमाचल की बाकी जगहों से काफी जुदा है। एक चीज जो सबसे ज्यादा खास है, वो है यहां का हिप्पी विलेज, जो लोगों की नजरों में कम ही आया है।

धर्मकोट की खासियत यह है कि यह एक शांति और रोमांच से भरी हुई जगह है। यहां की सुंदरता बच्चों और बड़ों दोनों को एक नई दुनिया में ले जाती है। तो आइए जानते हैं कि धर्मकोट में कौन-कौन सी एक्टिविटिजहैं, जो आप अपने बच्चों के लिए सही रहेंगी और आपका ट्रिप यादगार बना देंगी।

ट्रैकिंग और हाइकिंग

tracking in dharmakot

धर्मकोट से त्रिउंड का ट्रैक बहुत लोकप्रिय है और बच्चों के लिए भी सुरक्षित है। यह लगभग 9 किलोमीटर का ट्रैक है, जिसे बच्चे आराम से कर सकते हैं। रास्ते में पहाड़ों और घाटियों के सुंदर नजारे बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। यहां का ठंडा मौसम और साफ हवा बच्चों को प्राकृतिक ताजगी का एक्सपीरियंस कराएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-अकेले बना रही हैं ट्रैकिंग का प्लान, तो इन बातों का रखें ख्याल

इसके अलावा, कटगनू ट्रेक धर्मकोट के बहुत ही नजदीक है और बच्चों के लिए एक आसान ट्रैक माना जाता है। यह ट्रेक प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, जहां आप रास्ते में कई छोटे झरने और घने जंगलों का लुत्फ उठा सकते हैं।

रैपलिंग और जिप लाइनिंग

Jip line

रैपलिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें आप पहाड़ी से नीचे उतरते हैं। बच्चों के लिए यह रोमांचक होने के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। धर्मकोट के आसपास कुछ स्थान हैं जहां आप बच्चों को रैपलिंग का अनुभव करवा सकते हैं।

वहीं, जिप लाइनिंग बच्चों के लिए सबसे मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज में से एक है। यहां के जिप लाइनिंग कोर्सेस बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं, जो उन्हें ऊंचाइयों से नीचे की ओर झूलने का रोमांचक एक्सपीरियंस देते हैं। यह उनके लिए यादगार हो सकता है, जो लंबे समय तक आपको याद रहेगा।

कैम्पिंग

trakking in hindi

धर्मकोट में कैम्पिंग करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो सकता है। यहां पर आप अपने बच्चों के साथ सुकून के पल बहुत ही आसानी से बिता सकते हैं। आप त्रिउंड ट्रेक पर चांदनी रात का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर आपको हर चीज की सुविधा बहुत ही आसानी से मिलेगी। इसके अलावा आप गल्लू देवी मंदिर के पास कैम्पिंग साइट पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

यहां कैंप के दौरान बच्चे ग्रुप में भी खेल सकते हैं जैसे फ्रिस्बी या फुटबॉल, जो उन्हें और ज्यादा खुशी देगा। यहां पर और भी स्पोर्ट्सगेम भीहैं जिसे खेलने का प्लान बनाया जा सकता है। इससे यकीनन आपका बच्चा स्मार्ट बनेगा।

इसे जरूर पढ़ें-गोवा के करीब इन जगहों पर की जा सकती है ट्रैकिंग

साइकिलिंग

धर्मकोट के आसपास के रास्ते साइकिलिंग के लिए बहुत अच्छे हैं। आप और आपके बच्चे साइकिल पर धूप में घूम सकते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। साइकिल चलाते हुए आप स्थानीय बाजार जा सकते हैं, जहां बच्चों को हिमाचली खाने का स्वाद लेने का मौका मिलेगा।

आप धर्मकोट से नड्डी गांव, मैकलॉडगंज तक साइकिलिंग, भागसू नाग फॉल्स के आसपास भी साइकिलिंग कर सकते हैं। मगर ऐसे रास्ते चुनें, जो सेफ और कम ट्रैफिक वाले हों। इससे साइकिलिंग का अनुभव और भी मजेदार और सेफ बनेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP