पूरे सप्ताह काम की थकान के बाद वीकेंड पर जमकर मस्ती करने का मन करता है। आमतौर पर, वीकेंड पर लोग कुछ एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि, इसके लिए वे कहीं दूर का ट्रिप प्लॉन करते हैं, जिसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो दिल्ली एनसीआर में ही कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।
जिपलाइनिंग भी एक ऐसी ही एडवेंचर्स एक्टिविटी है। इसमें जब आप तार पर होते हैं तो बहुत अधिक ऊंचाई से कुछ बेहतरीन नजारों को अपनी आंखों से देख सकते हैं। जहां एक ओर इसमें काफी मजा आता है, वहीं कभी-कभी इसमें आपके दिल की धड़कन भी तेज हो जाती है। अगर आपने जिपलाइनिंग करने का मन बनाया है, तो आपको ऋषिकेश या मनाली जाने की कोई जरूरत नहीं है। जिपलाइनिंग एक ऐसी एडवेंचर्स एक्टिविटी है, जिसे आप कभी नहीं भूल सकते। अगर आप चाहें तो दिल्ली एनसीआर में ही जिपलाइनिंग को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। जी हां, दिल्ली एनसीआर में ही ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर आप बजट में रहकर भी जिपलाइनिंग को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं-
डेल्टा 105 थीम पार्क (Delta 105)
डेल्टा 105 वास्तव में एक हरियाणा में स्थित एक आर्मी थीम पार्क है। अगर आप वीकेंड पर जिपलाइनिंग के अलावा कुछ मजेदार करना चाहते हैं तो यहां पर विजिट कर सकते हैं। यह पार्क गुरुग्राम (गुरुग्राम में घूमने वाले जगह) से मानेसर के पास लगभग 30 मिनट की ड्राइव पर है। पार्क करीबन 26 एकड़ में फैला हुआ है। यहा पर आपको दिल्ली एनसीआर में सबसे लंबी ज़िपलाइन को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा, जो लगभग 224 मीटर तक फैली हुई है। यहां पर जिपलाइनिंग के अलावा आप बास्केटबॉल, आर्चरी, गन शूट, एनिमल राइड, पपेट शो, व डांस आदि का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
आवारा एडवेंचर फार्म (Awara Adventure Farm)
आवारा एडवेंचर फार्म दिल्ली एनसीआर (दिल्ली एनसीआर में घूमने वाले जगह) की बेहतरीन एडवेंचर्स एक्टिविटीज प्लेस में से एक है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप सिर्फ जिपलाइनिंग ही नहीं, बल्कि कई तरह की इनडोर और आउटडोर एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
इसे जरूर पढ़ें -Best Places In Delhi NCR: दिल्ली-NCR से बेहद करीब हैं ये खूबसूरत जगहें, पार्टनर या फैमली संग घूमने पहुंचें
यह सोहना से करीबन 12 किमी की दूरी पर है। यहां पर आप जिप लाइनिंग के अलावा सस्पेंशन ब्रिज, कमांडो नेट, टायर वॉल, टार्ज़न स्विंग, बैलेंस वॉक और पेंटबॉल जैसी कई मजेदार एडवेंचर्स एक्टिविटीज कर सकते हैं। इन इनडोर और आउटडोर गेम्स में टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, कैरम, लूडो और तंबोला खेले जा सकते हैं। अगर आपने बचपन से कुछ गेम खेलने का मन बनाया है तो यहां पर पिट्ठू, कंचे, गिल्ली डंडा और खो-खो आदि खेलें।
इसे जरूर पढ़ें - One day trip: एक दिन की ट्रिप में Delhi-NCR की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें
दमदमा एडवेंचर कैंप (Damdama Adventure Camp)
दिल्ली एनसीआर में जिपलाइनिंग सहित कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा उठाने के लिए आप दमदमा एडवेंचर कैंप का रुख भी कर सकते हैं। यहां पर आप जिपलाइनिंग के साथ-साथ हॉट एयर बैलूनिंग और बोटिंग जैसी कई एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर गए हैं तो कैंप में कैंडल लाइट डिनर और रोमांटिक हॉलिडे को भी एन्जॉय कर सकते हैं। यह कैंप दिल्ली से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों